एक्सप्लोरर
Jeff Bezos Fiance: जेफ बेज़ोस की मंगेतर लॉरेन की संपत्ति जानकर नहीं होगा यकीन, आलीशान घर, महंगी गाड़ियों की हैं मालकीन
Lauren Sanchez: अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस की मंगेतर लॉरेन चर्चा का विषय बनी हुई है. लॉरेन बेहद ही खूबसूरत महिला हैं.वो किसी हॉलीवुड की हिरोईन से कम नहीं दिखती हैं.

जेफ बेजोस की मंगेतर (Image Source- Lauren Sanchez)
1/8

लॉरेन सांचेज़ के पास कुल $35 मिलियन (289 करोड़) की संपत्ति है.
2/8

लॉरेन सांचेज़ अमेरिका में एक बहुत प्रसिद्ध नाम है, जो एक मनोरंजन रिपोर्टर और समाचार एंकर के तौर पर दुनिया भर में मशहूर हैं.
3/8

लॉरेन सांचेज़ के पास कारों की बड़ी कलेक्शन है. इनके पास कैडिलैक, फोर्ड, लैंड रोवर, जगुआर कार है.
4/8

लॉरेन सांचेज़ को घड़ियों का भी शौक है. इनके पास रॉलेक्स जैसीं महंगी घड़ी है.
5/8

लॉरेन सांचेज़ फिलहाल लॉस एंजिल्स में रहती हैं. जहां उनका एक सुंदर घर है. अमेरिका में उनकी और भी कई प्रॉपर्टी है.
6/8

लॉरेन वेंडी सांचेज़ का जन्म 19 दिसंबर 1969 को अल्बुकर्क, न्यू मैक्सिको, संयुक्त राज्य अमेरिका में हुआ था.
7/8

लॉरेन वेंडी सांचेज़ अभी फिलहाल जेफ बेजोस के साथ रिश्ते में हैं. उसने इससे पहले पैट्रिक व्हाइटसेल (2005-2019) से शादी की थी.
8/8

लॉरेन वेंडी सांचेज़ के तीन बच्चे भी है, जिनके नाम निक्को गोंजालेज, इवान व्हाइटसेल, एला व्हाइटसेल है.
Published at : 23 May 2023 12:53 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
साउथ सिनेमा
आईपीएल
Advertisement


अरुण पांडेराजनीतिक विश्लेषक
Opinion