बेहद भयावह थी अमेरिका के पटाप्सको नदी पर बने पुल से जहाज टकराने की घटना, तस्वीरों में देखें
यही नहीं इस दहला देने वाली घटना में पुल पर जा रही कई वाहने भी नदी में समां गई हैं. बताया जा रहा है घटना का शिकार हुई जहाज एक कंटेनर जहाज थी. फिलहाल हादसे के बाद बचाव कार्य जारी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबाल्टीमोर सिटी अग्निशमन विभाग का कहना है कि बड़े स्तर पर इस हादसे में जन और धन की हानि हुई है. अग्निशमन विभाग को घटना की जानकारी 911 पर आई कॉल से करीब 1:30 बजे पता चली थी.
वहीं बाल्टीमोर पुलिस को इस घटना के बारे में जानकारी मंगलवार (26 मार्च 2024) की सुबह 1:35 बजे मिली थी. जिसके बाद वह मौके पर पर पहुंची और लोगों को राहत मुहैया उपलब्ध कराना शुरू की.
बाल्टीमोर सिटी अग्निशमन विभाग का कहना है कि करीब 20 लोग नदी में फंसे हुए हैं. हम उन्हें बाहर निकलें में जुटे हुए हैं. ये शख्स पुल टूटने या वाहनों के गिरने से नदी में फंसे हुए हैं.
भयानक हादसे के बाद स्थानीय निवासी माइकल ब्राउन ने एनबीसी न्यूज के साथ बातचीत के दौरान अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि पहले मुझे लगा मेरा कोई पड़ोसी मेरे साथ 'अप्रैल फूल का मजाक' खेल रहा है.
अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने सीएनबीसी के साथ बात करते हुए कहा कि जहाज के ऊपर पुल ढहने से जहाज काफी क्षतिग्रस्त हो गया है. भयावह घटना के बाद I-695 सहित बाल्टीमोर की ओर जाने वाली सड़कों को रोक दिया गया है.
घटना की जानकारी मिलने के बाद बाल्टीमोर के मेयर ब्रैंडन स्कॉट का भी रिएक्शन सामने आया है. एक्स पर पोस्ट करते हुए उन्होंने बताया है कि मुझे ब्रिज पर हुई घटना के बारे में जानकारी हैं और मैं वहां पहुंचने के लिए रास्ते में हूं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -