Afghanistan Crisis: अमेरिका ने अफगानिस्तान से 24 घंटे में 20 हजार से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला, तस्वीरों में देखें
अमेरिकी सेना ने अफगानिस्तान से अपने नागरिकों और सहयोगियों का सुरक्षित निकालने का मिशन शुरू किए जाने के बाद से मंगलवार को सर्वाधिक लोगों को विमानों की मदद से बाहर निकाला. वहीं, दूसरी ओर तालिबान ने संकेत दिया है कि वह जल्द ही लोगों को बाहर निकालने के काम पर रोक लगा सकता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appव्हाइट हाउस ने कहा कि मंगलवार सुबह तक 24 घंटे की अवधि में लगभग 21,600 लोगों को तालिबान के कब्जे वाले अफगानिस्तान से बाहर निकाला. इससे एक दिन पहले लगभग 16,000 लोगों को निकाला गया था.
इस बीच, अमेरिका की खुफिया एजेंसी सीआईए के निदेशक विलियम बर्न्स तालिबान के शीर्ष राजनीतिक नेतृत्व से मिलने सोमवार को गुपचुप रूप से काबुल पहुंचे.
पेंटागन के मुख्य प्रवक्ता जॉन किर्बी ने सोमवार को कहा कि इतनी तेज गति से लोगों को युद्धग्रस्त देश से बाहर निकालने का काम आंशिक तौर पर तालिबान के साथ समन्वय की वजह से संभव हुआ है.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने सोमवार को व्हाइट हाउस में कहा कि तालिबान के साथ बातचीत जारी है.
उन्होंने कहा कि अंतत: यह केवल बाइडन का निर्णय होगा कि सेना के नेतृत्व में चल रहे लोगों को बाहर निकालने के काम को 31 अगस्त के बाद जारी रखा जाए या नहीं.
बाइडन ने अफगानिस्तान से अपने सैनिकों की पूर्ण वापसी के लिए 31 अगस्त की तारीख निर्धारित की है.
इधर, तालिबान ने एक बार फिर अमेरिका की वॉर्निंग दी है कि वह 31 अगस्त तक अपने लोगों को निकाल ले.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -