Ebrahim Raisi Death: USA ने पहले ईरान को मदद से किया इनकार, फिर इब्राहिम रईसी को बताया गुनहगार! कहा- खून से सने थे राष्ट्रपति के हाथ
यूएसए ने पहले ईरान को मदद देने से इनकार किया और फिर इब्राहिम रईसी को बड़ा गुनहगार बताया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअमेरिका की तरफ से साफ-साफ कहा गया कि ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के हाथ खून से सने हुए थे.
दरअसल, रईसी की जिस चॉपर के क्रैश होने से मौत हुई थी, उसकी जांच के लिए ईरान ने मदद मांगी थी.
ईरानी सरकार के मदद के आग्रह पर यूएसए के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने बड़ा बयान दिया.
मैथ्यू मिलर के मुताबिक, यूएस स्पष्ट है कि रईसी चार दशक तक ईरानी लोगों का दमन करने में शामिल रहे.
यूएस के प्रवक्ता ने यह भी कहा कि अमेरिका हेलीकॉप्टर हादसे में किसी की भी मौत पर अफसोस जताता है.
मैथ्यू मिलर आगे बोले, ईरान में जज और राष्ट्रपति के तौर पर इब्राहिम रईसी का रिकॉर्ड नहीं बदला है.
यूएस के प्रवक्ता ने दावा किया कि यह 'तथ्य भी नहीं बदला है कि इब्राहिम रईसी के हाथ खून से सने' थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -