एक्सप्लोरर
कौन है वो महिला पायलट, जिसका हेलिकॉप्टर अमेरिकी फ्लाइट से टकरा कर हुआ क्रैश, हादसे में 67 की मौत
वॉशिंगटन डीसी में हुए विमान हादसे में H-60 ब्लैक हॉक हेलिकॉप्टर की पायलट कैप्टन रेबेका एम लोबैक समेत 67 लोगों की मौत हो गई. जानें हादसे की पूरी जानकारी और रेबेका के जीवन की उपलब्धियां.

अमेरिकी महिला पायलट की मौत
1/8

वॉशिंगटन डीसी में बुधवार रात एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब अमेरिकन एयरलाइंस के CRJ-700 यात्री जेट की हवा में अमेरिकी सेना के H-60 ब्लैक हॉक हेलिकॉप्टर से टक्कर हो गई. इसमें एक अन्य पायलट की मौत हो गई थी, जिसका नाम कैप्टन रेबेका एम. लोबैक था.
2/8

रेबेका एम. लोबैक, उत्तरी कैरोलिना के डरहम की रहने वाली 28 वर्षीय पायलट थीं, जो 2019 से अमेरिकी सेना में अपनी सेवाएं दे रही थीं.
3/8

रेबेका एम. लोबैक एक कुशल और प्रशिक्षित आर्मी एविएशन ऑफिसर थीं, जिन्होंने 450 घंटे का उड़ान अनुभव प्राप्त था. रेबेका ने उत्तरी कैरोलिना विश्वविद्यालय से ROTC कोर्स में शीर्ष 20% कैडेटों में जगह बनाई थी.
4/8

रेबेका एम. लोबैक को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन और सेवा के प्रति समर्पण के लिए कई पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र भी मिले थे.
5/8

रेबेका ने व्हाइट हाउस के सहयोगी के रूप में भी काम किया था और कैप्टन की रैंक हासिल की थी. इसके अलावा, उन्होंने प्लाटून लीडर और कंपनी के कार्यकारी अधिकारी के रूप में 12वीं एविएशन बटालियन में अपनी सेवाएं दी थीं.
6/8

मृत महिला पायलट का जीवन उनके परिवार और देश के लिए गर्व का विषय रहा है. उनके परिवार ने एक बयान में कहा कि रेबेका एक चमकता सितारा थीं और उनका सपना था कि वे अपनी सेवा के बाद डॉक्टर बनें.
7/8

रेबेका के परिवार ने अपनी बेटी की मौत पर गहरा दुख जताते हुए कहा कि वे उनकी उपलब्धियों और देश की सेवा के प्रति उनके समर्पण पर गर्व करते हैं.
8/8

हादसा एक दुखद घटना है जिसने 67 लोगों की जान ले ली, जिसमें कैप्टन रेबेका एम. लोबैक जैसी वीर और प्रतिभाशाली पायलट भी शामिल थीं. रेबेका की वीरता और देश के प्रति उनकी सेवा हमेशा याद की जाएगी. हादसे की जांच अभी चल रही है और उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इसके कारणों का पता चलेगा.
Published at : 02 Feb 2025 02:40 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
टेलीविजन
Advertisement
