तस्वीरों में: बहते आंसुओं के बीच अमेरिका में दी गई जॉर्ज फ्लॉयड को अंतिम विदाई, मां की कब्र के बगल में किए गए दफ्न
उनकी मौत के बाद से अमेरिका समेत दुनिया के कई शहरों में बड़े पैमाने पर विरोध प्रद्रशन हो रहे हैं. लोग नस्लवाद के खिलाफ अपनी आवाज़ बुलंद कर रहे हैं. बता दें कि जॉर्ज की मौत के मामले में मिनियापोलिस के चार पुलिसवालों को आरोपी बनाया गया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appखास बात ये रही कि अंतिम संस्कार से पहले जॉर्ज फ्लॉयड के सम्मान में 8 मिनट 46 सेकंड का मौन रखा गया. दरअसल इतनी ही देर तक पुलिस अधिकारी ने जॉर्ज की गर्दन को अपने घुटने से दबाए रखा था, जिससे उनकी मौत हो गई थी.
अमेरिका के ह्यूस्टन शहर में अफ्रीकन-अमेरिकन शख्स जॉर्ज फ्लॉयड का आज अंतिम संस्कार किया गया. जॉर्ज को उनकी मां की कब्र के बगल में दफनाया गया. उनके अंतिम संस्कार का कार्यक्रम शहर के फाउंटेन ऑफ प्रेस चर्च में रखा गया था, जहां करीब 500 लोग मौजूद रहे. इस दौरान वहां कई बड़े राजनेता और सेलिब्रिटीज़ ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई और जॉर्ज को याद किया.
इस दौरान रॉक्सी वाशिंगटन जॉर्ज फ्लॉयड की छोटी सी बेटी के साथ रोती दिखीं.
आपको बता दें कि पिछले महीने मिनियापोलिस शहर में पुलिस कस्टडी में जॉर्ज फ्लॉयड की मौत हो गई थी. एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें एक पुलिस अधिकारी जॉर्ज की गर्दन पर करीब नौ मिनट तक अपना घुटना रखे रहता है. इस बीच जॉर्ज बार बार कहते हैं कि वो सांस नहीं ले पा रहे हैं.
जॉर्ज फ्लॉयड को अंतिम विदाई देते वक्त वहां मौजूद सभी की आंखे नम नज़र आईं. इस मौके पर परिवार भी काफी गमगीन दिखाई दिया.
सभी एक दूसरे को संभालते दिखे. अपने भाई को आखिरी विदाई देते वक्त जॉर्ज की बहनें सा सा फ्लॉयड और ला तोनया फ्लॉयड भी रो पड़ीं.
जॉर्ज को आखिरी विदाई देने पहुंचे सभी लोग परिवार के गम में शरीक नज़र आए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -