इस्माइल हानिये की मौत पर अमेरिका क्योंं है चुप? रिपोर्ट देख कोई भी कमेंट करने से किया इनकार
फिलिस्तीन राजनेता और हमास का राजनीतिक विंग प्रमुख इस्माइल हानिये की तेहरान में हत्या कर दी गई है. तेहरान में हानिये के घर मे रात 2 बजे निशाना बनाकर मारा गया. इसमें हानिये और उसके एक बॉडीगार्ड की भी मौत हुई.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहनिया की मौत के बाद कई देशों की प्रतिक्रिया सामने आ रही है. यमन ने कहा है कि इस्माइल हानिये को निशाना बनाना एक जघन्य आतंकवादी अपराध है. कानून और आदर्श मूल्य का घोर उल्लंघन है. वहीं इजरायल ने इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है.
इन सब के बीच अमेरिका ने हानियें की मौत पर अब तक कोई रिएक्शन नहीं दिया है. व्हाइट हाउस का कहना है कि उन्होंने हानिये की मौत की रिपोर्ट देखी है और फिलहाल इस पर कोई भी कमेंट करने से इनकार कर दिया है.
हानिये की मौत के बाद ईरानी मीडिया में दावा किया जा रहा है कि हानिये की मौत की जांच शुरू हो गई है. इस्माइल हानिये कैसे मारा गया इस बात की पुष्टि रात तक कर दी जाएगी.
62 साल का इस्माइल हानिये ईरान के नए राष्ट्रपति मसूद पेजेश्किआन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचा था. जानकारी के लिए यह भी बता दें कि इसके पहले इस्माइल हानिये के तीन बच्चों और चार पोतों को भी अप्रैल में इजरायल ने हवाई हमले में मार गिराया था. ईरान ने कहा है कि इस्माइल हर्निया की मौत का जिम्मेदार इजरायल है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -