लत लग गई… अमेरिका, चीन-जापान में रहते हैं दुनिया के सबसे बड़े जुआरी; लिस्ट में कहां है भारत
अमेरिका, चीन और जापान के अलावा फ्रांस, जर्मनी, स्पेन, ब्रिटेन में खूब जुआ खेला जाता है. दिवाली के मौके पर भारत में भी जुआ खेला जाता है. हालांकि, देश में इसको लेकर पाबंदियां है, लेकिन फिर भी यह इंडस्ट्री आसमान छू चुकी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअमेरिका-जापान और चीन को सबसे बड़ा जुआरी कहा जाता है. यहां अरबों खरबों डॉलर का घाटा तो हर साल होता है. हजार से ज्यादा एक्टिव कैसीनो तो अकेले अमेरिका में हैं, जहां सालाना 116.9 बिलियन डॉलर का घाटा होता ही होता है.
पोलारी मार्केट रिसर्च में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, 2024 में दुनिया में 1.6 अरब लोगों ने किसी ने किसी तरीके से जुआ खेला है. अमेरिका का लास वेगास कैसीनो के मामले में काफी फेमस है.
भारत में जुआ इंडस्ट्री 5 लाख करोड़ की है. 1.02 करोड़ लोग किसी न किसी तरह से जुआ खेल रहे हैं, जबकि भारत में यह पूरी तरह से अवैध है. गोवा, दमन और सिक्किम की सरकारों ने जुआ और सट्टे को लीगल किया है.
भारत की तरह ही चीन में भी जुआ खेलना अवैध है, लेकिन फिर भी इससे होने वाले घोटाले के मामले में चीन दूसरे नंबर पर आता है, जिसका सालाना 62.4 बिलियन डॉलर घाटा होता है. यहां जुआ नहीं खेला जाता, लेकिन कुछ जगहों पर लॉटरी चलती है.
जापान में भी जुआ खेलना गैरकानूनी है, लेकिन एशिया में चीन के बाद दूसरे नंबर पर जापान ही आता है. यहां पर 24.1 बिलियन डॉलर का सकल घाटा हुआ है. यहां पर कभी कभी सरकार आय बढ़ाने के लिए कई बार लॉटरी कार्यक्रम का भी आयोजन करती है.
फ्रांस में जुए का कुल सकल घाटा 10.4 बिलियन डॉलर है. यहां पर देश की आधे से ज्यादा पॉपुलेशन जुआ खेलती है. 2010 के बाद से इसे लीगल करने को लेकर बढ़ोतरी भी हुई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -