Aquarabia: सबसे ऊंचे वॉटर कोस्टर से लेकर अंडरवॉटर राइड तक...सऊदी अरब बना रहा मिडिल ईस्ट का सबसे बड़ा वॉटर पार्क, जानें कब खुलेगा
'अल अरबिया' न्यूज पोर्टल की रिपोर्ट के मुताबिक, इस वॉटर पार्क का नाम एक्वारेबिया (Aquarabia) तय किया गया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवॉटर पार्क में जो चार चीजें सबसे अनोखी होंगी, उनमें दुनिया का सबसे ऊंचा वॉटर कोस्टर, सबसे ऊंची ड्रॉप बॉडी स्लाइड, सबसे ऊंची वॉटर स्लाइड और सबसे लंबा मैट रेसर शामिल है.
एक्वारेबिया पार्क में पहली अंडरवॉटर एडवेंचर राइड भी रहेगी, जिसमें समर्सिबल व्हीकल्स (ऐसे वाहन, जिनका इस्तेमाल अंडरवॉटर किया जाएगा) भी होंगे.
ऐसा बताया जाता है कि एक्वारेबिया दुनियाभर के लोगों के बीच बड़े आकर्षण का केंद्र बनेगा. यह इस लिहाज से देश की अर्थव्यवस्था को रफ्तार देगा और पर्यटन को बढ़ाएगा.
पार्क में लगभग 22 एडवेंचर राइड्स होंगी, जहां फैमिली और बच्चों के साथ लोग मस्ती कर सकेंगे. वहां पर उन्हें एक्वैटिक एक्टिविटीज का लुत्फ लेने को मिलेगा.
किद्दिया इन्वेस्टमेंट कंपनी (क्यूआईसी) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के बयान के अनुसार, सऊदी अरब के किद्दिया शहर में यह इस तरह का पहला वॉटर पार्क होगा.
इस बीच, 'खलीज टाइम्स' की रिपोर्ट में कहा गया कि इस वॉटर स्पोर्ट्स जोन में राफ्टिंग, कायाकिंग, कैनोइंग, फ्री सोलो क्लाइमबिंग, क्लिफ जंपिंग और सर्फ पूल (सऊद अरब का पहला) जैसी एक्टिविटीज कराई जाएंगी.
प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के ड्रीम प्रोजेक्ट माना जा रहा यह वॉटरपार्क साल 2025 में आम लोगों के लिए खुलेगा. फिलहाल इसकी ओपनिंग की डेट सामने नहीं आई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -