Arab Beauty Queens: अरब देशों की खूबसूरत मॉडल, जो खूबसूरती के मामले में नहीं है किसी से कम, देखें तस्वीरें
रीमा फकीह को साल 2010 में मिस यूएसए का ताज पहनाया गया था. वो मिस यूएसए का ताज जीतने वाली पहली अरब-अमेरिकी हैं और पेजेंट जीतने वाली पहली मुस्लिम महिला भी हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरहाफ अब्दुल्ला को साल 2010 में मिस यूनिवर्स लेबनान का ताज पहनाया गया था. उसी साल उन्होंने मिस यूनिवर्स पेजेंट में अपने देश को लीड किया था.
जेसिका कहवाती को 2012 में मिस ऑस्ट्रेलिया का ताज पहनाया गया था. उन्होंने मिस वर्ल्ड 2012 के कपीटीशन में ऑस्ट्रेलिया को रिप्रेजेंट किया था और उन्हें तीसरी रनर अप घोषित किया गया था.
सीरियाई मूल की मरियम हैबाच ने साल 2015 में मिस वेनेजुएला का अवार्ड जीता था. वो मूल रूप से सीरिया के बंदरगाह शहर टार्टस की रहने वाली हैं और अपने बचपन के कुछ साल तक वही रहीं. उन्होंने 2016 मिस यूनिवर्स पेजेंट में वेनेजुएला को रिप्रेजेंट किया था.
अबू चक्रा को 2015 में मिस लेबनान का ताज पहनाया गया था. उसी साल यंग ब्यूटी क्वीन ने मिस वर्ल्ड इन चाइना में देश को रिप्रेजेंट किया था और अंतिम 5 में जगह बनाई.
सबरीना हाउससामी ने 2006 में मिस वर्ल्ड पेजेंट में ऑस्ट्रेलिया को रिप्रेजेंट किया था. वो हर तरह की ड्रेस में बेहद खूबसूरत दिखती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -