China Government Survey: क्या आप प्रेग्नेंट हैं? चीन के सरकारी कर्मचारी महिलाओं को फोन कर पूछ रहे अजीब सवाल
यह नई नीति पिछले दिशा-निर्देशों के विपरीत है. जब कम्युनिस्ट शासन ने सख्त जन्म नियंत्रण उपायों को लागू किया था. ये बदलाव देश में प्रजनन दर को बढ़ाने के लिए किया जा रहा है जो चिंता का विषय बन चुका है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appफुजियान प्रांत की 35 साल की महिला जेन हुआंग को हाल ही में एक चीनी सरकारी कर्मचारी का फोन आया. अधिकारी ने सीधे पूछा, क्या आप गर्भवती हैं? हुआंग इसे सुनकर चौंक गई और कहा कि ये बातचीत उनकी जनरेशन के लिए अजीब थी.
चाइनीज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जियाओहोंगशू पर एक यूजर ने इसी तरह के फोन कॉल के बारे में पोस्ट किया. इसमें उन्होंने बताया कि उन्हें भी एक जमीनी स्तर के कार्यकर्ता की ओर से इसी तरह का कॉल आया था जो कि चर्चा का विषय बना.
चीन जनसंख्या संकट का सामना कर रहा है, जहां 2023 में केवल नौ मिलियन जन्म की उम्मीद है जो 1949 के बाद से सबसे कम है. 11.1 मिलियन मौतें भी इस संकट को और गहरा कर रही हैं, जिससे जनसंख्या में कमी का संकट बढ़ गया है.
जनसंख्या में गिरावट का मुख्य कारण प्रजनन दर का घटना है, जो 2022 में केवल 1.09 प्रतिशत थी. ये स्थिति चिंताजनक है, क्योंकि यह युवा आबादी की कमी की ओर इशारा करती है जो अर्थव्यवस्था के लिए आवश्यक है.
प्यू रिसर्च के अनुसार 2035 तक चीन की एक तिहाई आबादी (400 मिलियन) 60 वर्ष से अधिक आयु की होगी. यह स्थिति देश के भविष्य के लिए गंभीर चुनौती बन सकती है खासकर जब चीन को अपने विनिर्माण व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए यूथ की जरूरत है.
गौरतलब है कि चीन ने 2020 में एक-बच्चा नीति को समाप्त कर दिया था जिससे पॉपुलेशन कंट्रोल में कुछ राहत मिली.इस नीति के तहत एक से अधिक बच्चों वाले परिवारों को भारी जुर्माना देना पड़ता था जिससे फर्टिलिटी रेट पर गंभीर प्रभाव पड़ा था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -