इस देश की लग गई लॉटरी! वैज्ञानिकों ने खोज निकाला अरबों डॉलर का खजाना, मिली ऐसी चीज जानकर यकीन नहीं होगा
भूविज्ञान एक्सपर्ट ने ऑस्ट्रेलिया में अरबों की कीमत का लौह अयस्क होने की उम्मीद जताई है. उन्होंने नमूनों का परीक्षण और आइसोटोप का विश्लेषण करने के बाद ऐसे कई निष्कर्ष निकाले हैं, जो धरती पर मौजूद लोहे के भंडार को लेकर चीजें बदल सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअर्थ डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, भूवैज्ञानिकों ने इतने बड़े पैमाने पर लोहे के भंडार का पता लगाया है, जिसका पहले दस्तावेजीकरण नहीं किया गया था.
भूवैज्ञानिकों की मानें तो धरती के नीचे करीब 55 अरब मीट्रिक टन के विशाल संसाधन को दिखाती है. तकरीबन 105 प्रति मीट्रिक टन डॉलर की मौजूदा लौह अयस्क मूल्य के आधार पर इसकी कीमत 5.775 ट्रिलियन अमरीकी डॉलर तक हो सकती है.
भूवैज्ञानिक विशेषज्ञों का कहना है कि इस शोध में यह स्थापित करने के लिए यूरेनियम और सीसा आइसोटोप का अध्ययन करना शामिल है कि ये खनिज 1.4 अरब साल पहले दिखाई दिए थे, ना कि 2.2 अरब साल पहले जो एक बार मान लिया गया था.
भूवैज्ञानिक द्वारा रिसर्च सुपरमहाद्वीपों की गतिविधियों और परिवर्तनों के नए संबंधों पर भी प्रकाश डालता है.
रिपोर्ट के मुताबिक, रिसर्च टीम ने ऐसी तकनीकों का उपयोग किया है, जो समस्थानिक डेटिंग और रासायनिक विश्लेषण पर ध्यान केंद्रित करती हैं.
लोहे की खोज खनन क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण होने के साथ ही आर्थिक तौर पर भी ध्यान खींच रही है. अरबों डॉलर की यह संपदा ऑस्ट्रेलिया के खजाने को भर सकती है.
लोहा बेहद ही जरूरी खनिज पदार्थ है. इसकी मदद से ही दुनिया भर के भारी-भरकम मशीन और उसके पार्ट्स बनाए जाते हैं.
image 9
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -