'साल 2025 से होगी दुनिया के विनाश की शुरुआत', फिर डरा रही बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां, कितना है सच...
बुल्गेरिया के नेत्रहीन भविष्यवक्ता बाबा वेंगा की भविष्यवाणी लोगों को डरा रही है. दरअसल, उन्होंने ये भविष्यवाणी 1996 में अपनी मौत के पहले की थी. उन्होने मानवता के अंत को लेकर कई भविष्यवाणियां की है. उन्होंने अगले साल यानी 2025 में भी दुनिया में तबाही की शुरुआत का जिक्र किया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबाबा वेंगा ने भविष्यवाणी की है कि 2025 में यूरोप में एक बड़ा संघर्ष होगा, जिससे इसकी जनसंख्या में भारी कमी आएगी.
उन्होंने अपनी भविष्यवाणी में कहा कि 2028 तक मानवता के जीवित रहने के लिए ऊर्जा के नए स्रोतों की तलाश में लोग शुक्र पर पहुंच जाएंगे.
2033 को लेकर बाबा वेंगा की भविष्यवाणी में कहा गया है कि जलवायु परिवर्तन के कारण ध्रुवीय बर्फ के पिघलने से दुनिया में समुद्र का स्तर भारी मात्रा में बढ़ जाएगा, जिससे जीवन जीना मुश्किल हो जाएगा.
उन्होंने कहा था कि साल 2076 में साम्यवाद का वैश्विक पुनरुत्थान होगा, जिसका प्रभाव विश्व की राजनीतिक संरचनाओं पर पड़ेगा
बाबा वेंगा ने साल 2130 तक अलौकिक सभ्यताओं के साथ संपर्क होने की भविष्यवाणी की है. इससे मानवता में भी परिवर्तन आएगा.
यही नहीं साल 2170 तक पूरे विश्व में सूखा पड़ेगा. पृथ्वी के पर्यावरण और संसाधनों के नष्ट होने की भी उम्मीद जताई है.
हैरान करने वाली बात ये है कि साल 3005 तक मानवता मंगल ग्रह पर युद्ध में शामिल होगी, जिससे संघर्ष पृथ्वी से और भी ज्यादा दूर तक फैल जाएगा. साल 3797 में धरती विनाश का सामना करेगी, लेकिन उस समय मानवता के पास दूसरे ग्रह में जाने की क्षमता भी होगी.
इतना ही नहीं बाबा वेंगा की भविष्यवाणी ये कहती है कि दुनिया का अंत 5079 में होने की संभावना है, जो अस्तित्व के अंतिम निष्कर्ष को चिह्नित करेगा.
बाबा वंगा की भविष्यवाणियां बड़े संघर्षों से लेकर अंतरग्रहीय युद्धों और अंततः वैश्विक विनाश तक फैली हुई हैं
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -