Bangladesh Army Salary: बांग्लादेश की सेना को कितनी मिलती है सैलरी, यहां जान लीजिए
दुनिया के किसी भी देश की रक्षा की जिम्मेदारी सबसे ज्यादा उनके सैनिकों पर होती है. जान की परवाह किए बगैर देशवासियों को संकट से यह सैनिक ही हैं जो बचाते हैं. इन दिनों बांग्लादेश के हालात खराब हैं. पीएम ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appऐसे में बांग्लादेशी सैनिकों की तनख्वाह कितनी है यह भी जान लेते हैं. बांग्लादेश मिलिट्री की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक बांग्लादेश की सेना में शामिल होना एक शानदार करियर पथ है जो कि कई बेनिफिट्स और भत्तों के साथ अच्छे वेतन पैकेज देता है.
बांग्लादेश में जब एक सैनिक रिक्रूट होता है तो उसकी तनख्वाह 9 हजार टका फिक्स होती है. वहीं NC(E) यानी कि नॉन कॉम्बैट एनरोल्ड की मिनिमम सैलरी 8800 टका से शुरू होती है और मैक्सिमम 21310 टका तक जाती है.
बांग्लादेशी सेना में सैनिक की तनख्वाह 9000 टका से शुरुआत होकर 21800 टका तक जाती है. वहीं सर्जेंट की तनख्वाह 16 हजार टका से शुरू होकर 38640 टका तक जाती है.
वही हॉनरेरी लेफ्टिनेंट 38480 टका फिक्स होती है. उसी हिसाब से हॉनरेरी कैप्टन की तनख्वाह 42890 टका फिक्स होती है.
बात अगरऑफिसर्स की हो तो सेकंड लेफ्टिनेंट की तनख्वाह 23100 टका से शुरू होकर 24260 टका तक होती है. लेफ्टिनेंट की तनख्वाह 25 हजार टका से शुरू होकर 30400 टका तक पहुंचती है.
मेजर की तनख्वाह की बात करें तो 43 हजार से शुरू होकर 69850 टका तक जाती है. वहीं कर्नल की तनख्वाह 61 हजार से शुरू होकर 74220 तक पहुंचती हैं. बांग्लादेशी सेना में मेजर जनरल की तनख्वाह 78 हजार टका फिक्स्ड होती है. वहीं लेफ्टिनेंट जनरल की 82 हजार फिक्स होती है. जनरल की 86 हजार फिक्स तनख्वाह होती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -