बांग्लादेश में कितनी है पॉलिटिकल पार्टी के नामांकन फॉर्म की कीमत? जानें
बांग्लादेश की सत्तारूढ़ अवामी लीग के नामांकन फॉर्म की बिक्री 21 नवंबर समाप्त होने के साथ ही अन्य राजनीतिक दलों ने 12वें राष्ट्रीय चुनाव से पहले नामांकन फॉर्म बेचा है. अवामी लीग ने नामांकन फॉर्म की कीमत 50 हजार (टका) रखी थी. ये कीमत बांग्लादेश में मौजूद सारी पार्टियों से सबसे अधिक है. इस पार्टी की नेता देश की प्रधानमंत्री शेख हसीना हैं. 18 नवंबर से 21 नवंबर तक अवामी लीग ने 3,362 फॉर्म बेचे हैं. यानी अभी तक 16 करोड़ से ज्यादा कीमत की फॉर्म बेची गई है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबांग्लादेश में नामांकन फॉर्म की निर्धारित कीमत पार्टी-दर-पार्टी अलग-अलग होती है और इन्हें आगामी चुनावों में भाग लेने के इच्छुक लोगों को बेचा जा रहा है.
बांग्लादेश में इस्लामिक फ्रंट बांग्लादेश ने नामांकन फॉर्म की कीमत सबसे कम 1 हजार रुपये (टका) रखी है. इन्होंने अभी तक कुल 216 फॉर्म बेच दिए हैं. इसके हिसाब से अभी तक 2 लाख 16 कीमत के फॉर्म बिक चुके हैं.
बांग्लादेश की जातीय पार्टी 30 हजार रुपये (टका) में नामांकन फॉर्म बेच रही है. ये कीमत अवामी लीग पार्टी के नामांकन फॉर्म के बाद सबसे ज्यादा है. इन्होंने अभी तक कुल 1,179 फॉर्म बेचे गए हैं, जो लगभग 35 लाख से ऊपर की है.
जातीय पार्टी-जेपी बांग्लादेश में 19 नवंबर के बाद से अब तक 100 फॉर्म बेचे हैं. इसकी एक नामांकन फॉर्म की कीमत 10 हजार (टका) है.
बांग्लादेश में 4 ऐसी पार्टियां है, जिन्होंने 5 हजार (टका) के फॉर्म बेचे हैं. इनमें तृणमूल बीएनपी (246), जातीय समाज तांत्रिक दल (391), बांग्लादेश सुप्रीम पार्टी (0), और बांग्लादेश तारिकाट फेडरेशन (100) शामिल है.
जातीय पार्टी 30,000 रुपये में फॉर्म बेच रही है - जो दूसरी सबसे ऊंची कीमत है. अब तक, इसके 1,179 फॉर्म बिक चुके हैं और यह 23 नवंबर को समाप्त हो जाएगा.
बांग्लादेश नेशनलिस्ट मूवमेंट (BNM) ने अब तक 6,000 टका में 100 फॉर्म बेचे हैं. बांग्लादेश नेशनलिस्ट फ्रंट (BNF) ने कोई भी फॉर्म नहीं बेचा, जबकि बांग्लादेश इस्लामी फ्रंट ने 216 फॉर्म बेचे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -