एक्सप्लोरर
Bangladesh Government Crisis: फटाफट की पैकिंग और घंटे भर में छोड़ दिया PM आवास, बांग्लादेश से दो सूटकेसों में क्या लेकर आईं शेख हसीना?
Bangladesh Government Crisis: अवामी लीग की नेता शेख हसीना राष्ट्र के नाम संबोधन देना चाहती थीं मगर हालात इतने बिगड़ गए थे, जिसकी वजह से सेना प्रमुख ने उन्हें ऐसा करने से मना कर दिया.

भारत के पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में बड़े स्तर पर सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बाद सोमवार (पांच अगस्त, 2024) को अवामी लीग की शेख हसीना (76) को न सिर्फ प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा बल्कि देश भी छोड़ना पड़ा. आइए, जानते हैं कि देश छोड़ने से पहले उनके आखिर के घंटे कैसे रहे थे:
1/8

बांग्लादेश में सोमवार को सुबह जब हालात बिगड़ गए, तब सेना प्रमुख वकार-उज-जमां ने शेख हसीना को फोन किया.
2/8

आर्मी चीफ ने 76 साल की नेता को कॉल पर जानकारी दी थी कि मुल्क में स्थिति फिलहाल बहुत नाजुक है.
3/8

बाद में वकार-उज-जमां जब प्रधानमंत्री आवास पहुंचे, तब शेख हसीना ने उन्हें इस्तीफा सौंप दिया.
4/8

वकार-उज-जमां शेख हसीना की चचेरी बहन के दामाद हैं. उन्होंने ही उन्हें इस्तीफा देने के लिए मनाया.
5/8

शेख हसीना पद से इस्तीफे के बाद देश के नाम संबोधन देना चाहती थीं मगर आर्मी चीफ ने उन्हें ऐसा करने से रोका.
6/8

आर्मी चीफ ने सलाह दी कि अगर शेख हसीना राष्ट्र को संबोधित करेंगी तब युवा और प्रदर्शनकारी भड़क जाएंगे.
7/8

शेख हसीना ने इसके बाद दोपहर डेढ़ बजे दो सूटकेसों में सामान (कपड़े और अन्य जरूरी सामान आदि) भरा और सरकारी आवास छोड़ दिया.
8/8

ऐसा बताया गया कि दोपहर एक बजकर 45 मिनट पर वह वायुसेना के चॉपर में बैठीं और उन्होंने ढाका छोड़ दिया.
Published at : 06 Aug 2024 09:59 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
टेलीविजन
विश्व
Advertisement
