Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bangladesh Government Crisis: फटाफट की पैकिंग और घंटे भर में छोड़ दिया PM आवास, बांग्लादेश से दो सूटकेसों में क्या लेकर आईं शेख हसीना?
बांग्लादेश में सोमवार को सुबह जब हालात बिगड़ गए, तब सेना प्रमुख वकार-उज-जमां ने शेख हसीना को फोन किया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआर्मी चीफ ने 76 साल की नेता को कॉल पर जानकारी दी थी कि मुल्क में स्थिति फिलहाल बहुत नाजुक है.
बाद में वकार-उज-जमां जब प्रधानमंत्री आवास पहुंचे, तब शेख हसीना ने उन्हें इस्तीफा सौंप दिया.
वकार-उज-जमां शेख हसीना की चचेरी बहन के दामाद हैं. उन्होंने ही उन्हें इस्तीफा देने के लिए मनाया.
शेख हसीना पद से इस्तीफे के बाद देश के नाम संबोधन देना चाहती थीं मगर आर्मी चीफ ने उन्हें ऐसा करने से रोका.
आर्मी चीफ ने सलाह दी कि अगर शेख हसीना राष्ट्र को संबोधित करेंगी तब युवा और प्रदर्शनकारी भड़क जाएंगे.
शेख हसीना ने इसके बाद दोपहर डेढ़ बजे दो सूटकेसों में सामान (कपड़े और अन्य जरूरी सामान आदि) भरा और सरकारी आवास छोड़ दिया.
ऐसा बताया गया कि दोपहर एक बजकर 45 मिनट पर वह वायुसेना के चॉपर में बैठीं और उन्होंने ढाका छोड़ दिया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -