एक्सप्लोरर
मंदिरों को जिसने भी तोड़ा.. बांग्लादेश की नई सरकार का हिन्दुओं को लेकर ये बयान वायरल
Bangladesh Violence: बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने मंदिरों को तोड़ने वाले और हिंदुओं के साथ बुरा व्यवहार करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की कसम खा ली है.

मुहम्मद यूनुस ने कहा कि हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ करने वाले उपद्रवियों को दंडित किया जाएगा
1/6

बांग्लादेश में स्टूडेंट द्वारा किए गए प्रोटेस्ट में विशाल रूप ले लिया और सरकार गिर गई. शेख हसीना भी देश छोड़कर चली गईं, लेकिन इन सब के बीच बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं पर खूब हमले हुए. घरों को निशाना बनाकर उसने आग लगा दी गई.
2/6

हिंदुओं के न केवल घर जलाए गए बल्कि बच्चों और बेटियों के साथ भी बुरा व्यवहार किया जा रहा है, जिसे लेकर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चिंता जाहिर की है.
3/6

न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक बांग्लादेश में जैसे ही अंतरिम सरकार बनी पीएम मोदी ने बधाई दी इसके साथ थी अपनी चिंता भी जताई. उन्होंने नई सरकार से हिंदुओं को लेकर अपील की थी. इसके बाद बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने मंदिरों को तोड़ने वाले और हिंदुओं के साथ बुरा व्यवहार करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की कसम खा ली है.
4/6

बांग्लादेश की सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस आज 13 अगस्त को हिंदू बंगाली नेताओं के साथ मुलाकात करेंगे. सरकार का यह कहना है कि जिन भी उपद्रवियों ने हिंदुओं के पूजा स्थलों पर मूर्तियां तोड़ी और आग लगाई है, उनके साथ दुर्व्यवहार किया उन्हें कड़ी सजा दी जाएगी.
5/6

बांग्लादेश के अंतरिम सरकार के धार्मिक सलाहकार खालिद हुसैन का कहना है हिंदुओं पर हमला करने वाले, मंदिरों को तोड़ने वाले और लूटपाट मचाने वाले गुंडे हैं.
6/6

खालिद हुसैन का कहना है कि बांग्लादेश धर्म मंत्रालय पहले भी बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं और अल्पसंख्यकों की रक्षा करता रहा है और हमेशा उनके साथ रहा है और आगे भी वह ऐसा ही करेंगे. उन्होंने कहा कि जिन मंदिरों को तोड़ा गया उनकी एक लिस्ट बनाई जा रही है. उन्होंने कहा कि इसके लिए फास्ट ट्रैक कमेटी बनाई गई है, जो एक-दो दिन में इन मामलों में काम शुरू करेंगे.
Published at : 13 Aug 2024 07:41 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
पंजाब
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement


रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
Opinion