फरारी, मर्सडीज, ऑडी जैसी सैकड़ों कारें, LV-Dior, हर्मीस के बैग, करोड़ों के झूमर... बशर अल असद का महल देख सीरियाई जनता की आंखें फट गईं
सीरिया की राजधानी दमिश्क पर रविवार (8 दिसंबर, 2024) को विद्रोहियों के कब्जे के बाद राष्ट्रपति बशर अल-असद के शासन का अंत हो गया. सीरिया में बिगड़ती स्थिति को देखकर बशर अल-असद और उनका परिवार तो देश छोड़कर भाग गया, लेकिन उसके बाद उनके महल जैसे घर में सीरियाई लोगों ने उथल-पुथल मचा दी है. सीरिया की जेलों में बंद कैदियों ने विद्रोहियों के साथ मिलकर राष्ट्रपति बशर अल-असद के बंगले पर धावा बोल दिया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रही हैं, जिनमें बशर अल-असद के बंगले में लोग घुस गए और वहां की कीमती चीजें देखकर हैरान हैं. सीरिया में 70 फीसदी आबादी गरीब है इसलिए ऐसी शान-ओ-शौकत देखकर उनके होश ही उड़ गए. वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग कीमती चीजें चुराने के लिए बेताब हैं. कोई फर्नीचर उठाए हुए है तो कोई एलवी और डिओर ब्रैंड के लग्जरी आइटम हाथों में लिए खड़ा है, फ्रिज मीट के पैकेटों से ठूसा पड़ा है. हैरान करने वाली बात ये है कि इन्हें रोकने के लिए वहां पर सेना का कोई अधिकारी भी मौजूद नहीं है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग बशर-अल-असद के घर की पार्किंग में लोग कारें चला रहे हैं. पार्किंग में फरारी, मर्सिडीज, ऑडी और एस्टन मार्टिन जैसी सैकड़ों लग्जरी कारें खड़ी हैं. असद परिवार के पास महंगी गाडियों का काफी बड़ा कलेक्शन है. इसमें एस्टन मार्टिन, लैम्बॉर्गिनी, लेक्सस और लाल रंग की एफ 50 फरारी जैसी कई महंगी गाडियां शामिल हैं, जिनकी कीमत लगभग 1.5 मिलियन यूरो तक होने का अनुमान है.
एक वायरल वीडियो में एक आदमी लाल दरियां, कपड़े, मारबल से बनी चीजें और डिओर का बैग हाथ में लेकर भागते हुए दिख रहा है. सीरिया के एक इंफ्लूएंसर फेडी माज ने भी बशर-अल-असद के घर का वीडियो शेयर किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि फ्रिज मीट के पैकेट से भरा पड़ा है. लोग ये सब देखकर न सिर्फ हैरान हैं बल्कि अपने साथ ले जाने के लिए भी बहुत उत्सुक हैं. घर की सीढ़ियों पर लाल रंग का बेश्कीमती रेड कार्पेट बिछा है.
कई वीडियो में लुई वीटॉन, हर्मीस और डिओर के बॉक्स पड़े हुए दिख रहे हैं. लुई वीटॉन का एक बड़ा सा बैग भी दिख रहा है, फेडी माज ने बताया कि इस बैग की कीमत 36,500 यूरो है. भारतीय रुपये में यह वैल्यू 32 लाख 71 हजार 27 रुपये है. इसके अलावा वायरल वीडियो में बशर अल-असद के फ्रिज में खाने के लिए लोगों को मीट के कई बैग मिले. जो इस बात को दर्शाता है कि असद परिवार इतने समय से एक अमीरो वाली जिंदगी जी रहा था जबकि दूसरी ओर देश की 70 फीसदी आबादी गुरबत में दिन बसर कर रही थी.
एक और वीडियो में बशर-अल-असद के घर में ही एक बड़ा सा जिम दिख रहा है, जिसमें एक्सरसाइज के लिए हर मशीन लगी है. लोग इन मशीनों पर भी दिख रहे हैं. राष्ट्रपति के इस महल के नीचे एक सीक्रेट बंकर भी वीडियो में देखा गया है, जिसके अंदर जाने पर कई खाली बॉक्स पड़े हुए मिले, जिनमें शायद काफी कीमती सामान था, जो लूट लिया गया है. इतनी ही नहीं घर का फर्नीचर, फर्श, झूमर एक एक चीज पर नक्काशी है और ये बेहद कीमती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -