मिला 80 साल पुराना बॉक्स, जो निकला उसे देखकर हैरान रह गए लोग
जब कोई बिल्डिंग पुरानी हो जाती है तो अक्सर उसकी मरम्मत करवाई जाती है. ऐसा ही बेल्जियम में हुआ जहां एक पुराने चर्च की छत की मरम्मत करवाते समय 80 साल पुराना बॉक्स मिला जिसे देखकर सब हैरान रह गए. आइए जानते हैं क्या है पूरी कहानी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबेल्जियम के एंटवर्प में मौजूद सेंट जेम्स चर्च में काम कर रहे मजदूरों को एक बॉक्स मिला, जिसमें 80 साल पुराना एक नोट लिखा हुआ था. इस नोट में उस वक्त के मजदूरों ने अपनी परिस्थितियों का वर्णन किया है.
बॉक्स के अंदर मिला लेटर 21 जुलाई 1941 को लिखा गया था. इस लेटर में चार लोगों ने अपने हस्ताक्षर भी किए हैं. इनमें जॉन जानसेन, जूल गिसेलिनक, लुईस चैन्ट्रेन और जूल वान हेमेल्डोनक शामिल हैं.
लेटर में मजदूरों ने लिखा था कि जब इस छत की दोबारा मरम्मत की जाएगी तो शायद ही हम जिंदा होंगे, लेकिन हम आने वाली पीढ़ी को बताना चाहते हैं कि हमारा जीवन बिल्कुल भी सुखी नहीं था.
ये पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इस पोस्ट पर अलग-अलग टिप्पणियां भी दे रहें है. एक व्यक्ति ने लिखा कितना प्यारा संदेश है तो दूसरे ने इस पोस्ट की मजाक बनाई अलग-अलग परिस्थिति, एक ही संदेश.
मजदूरों ने लेटर में आने वाली पीढ़ी को सलाह भी दी कि जब कभी युद्ध की परिस्थिति आए तब पहले से ही अपने पास चावल, कॉफी, आटा, गेहूं, अनाज रख लें. अपने घर की देखभाल करें, सलाम पुरुषों.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -