Floods in World: चक्रवात तो कहीं बाढ़, दुनिया में 'जल प्रलय' से कैसे जूझ रहे भारत-पाक, यूक्रेन तुर्किये जैसे देश, देखिए
भारत और पाकिस्तान समेत दुनियाभर के कई देशों में बाढ़ का कहर बरप रहा है. रूस से जंग में उलझे यूरोपीय देश यूक्रेन का सबसे बड़ा बांध टूटने पर वहां कई जिलों में बाढ़ आ गई. बाढ़ ने वहां इंसानी बस्तियों को डुबो दिया, जिसके चलते हजारों लोगों को अपने घर-बाड़े छोड़कर दूसरे स्थानों पर जाना पड़ा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपड़ोसी देश पाकिस्तान में बाढ़ हर साल अरबों रुपये की संपत्ति को नुकसान पहुंचाती है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने हाल ही में बताया कि भारी बारिश और बाढ़ से पाकिस्तान को 30 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि वैश्विक संस्थाओं को आर्थिक मदद देकर हमें इस संकट से उबारना चाहिए. वहां सिंध के कई इलाके बाढ़ की चपेट में आए, जिसके कारण सैकड़ों लोगों को जान से हाथ धोना पड़ा था.
इस साल की शुरूआत में पश्चिमी एशियाई देश तुर्किये (तुर्की) में बड़ा विनाशकारी भूकंप आया था. उस आपदा में 50 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी. हजारों घर—मकान ध्वस्त हो गए थे. वहीं, बारिश और जलभराव ने भी काफी दिनों तक निचली बस्तियों में इंसानों का जीना मुश्किल कर दिया.
तुर्किये का काफी समुद्र से सटा हुआ है, ऐसे में वहां बाढ़ आती रहती है. वहां कई इलाकों में बाढ़ से भारी नुकसान हुआ है.
तुर्किये का पड़ोसी देश इटली (Italy) भी तीन ओर से समुद्र से घिरा हुआ है. कुदरत के कहर से इटली के 3 शहर बेहाल हो गए और हजारों लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ा. पिछले महीने वहां उत्तरी एमिलिया रोमाग्ना (Emilia Romagna) रीजन में भारी बारिश के बाद बाढ़ आई, जिसका अब तक असर है.
अफ्रीकी देश कोटे डी आइवर (आइवरी कोस्ट) में बाढ़ और भूस्खलन ने बड़ा नुकसान पहुंचाया है. कोटे डी आइवर (Côte d'Ivoire) की राजधानी आबिदजान में 24 घंटे में 180 मिमी वर्षा हुई. और, फिर वहां भूस्खलन के चलते कम से कम 5 लोगों की मौत हो गई.
यह तस्वीर पूर्वोत्तर भारतीय राज्य असम की है, जहां भारी बारिश के चलते लखीमपुर (Lakhimpur) में बाढ़ आ गई.
पूर्वी भारतीय राज्य बिहार में बारिश के कारण दीमापुर की कई कॉलोनियों में बाढ़ आ गई.
पश्चिमी भारतीय राज्य गुजरात में चक्रवाती तूफान ने भारी बारिश कराई है, जिसके कारण वहां निचले इलाकों में पानी भर गया है. ऐसा लग रहा है जैसे वहां बाढ़ आ रही हो.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -