एक्सप्लोरर
'ईशनिंदा पर मारे जा रहे लोग... 76 साल का सफर बहुत घटिया', पाकिस्तान को लेकर क्यों ऐसी बातें कर रहे पाक एक्सपर्ट?
पाक एक्सपर्ट ताहिर गोरा ने कहा कि पाकिस्तान की ये हालत जिन लोगों ने की है, चाहे वो लिबरल हों या प्रोग्रेसिव, ऐसे लोग इंसानियत की नजर में माफी के लायक नहीं हैं.
![पाक एक्सपर्ट ताहिर गोरा ने कहा कि पाकिस्तान की ये हालत जिन लोगों ने की है, चाहे वो लिबरल हों या प्रोग्रेसिव, ऐसे लोग इंसानियत की नजर में माफी के लायक नहीं हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/01/f1d85f7a0e7fbcdfdb2758220aa38bc81727757787549628_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पाकिस्तान में ईशनिंदा को लेकर लोगों के साथ हो रहे सुलूक पर पाक एक्सपर्ट ने जताई चिंता
1/7
![पाकिस्तान में ईशनिंदा के लिए लोगों के साथ हो रहे सुलूक पर पाक एक्सपर्ट ताहिर गोरा ने चिंता जताई है. उन्होंने बताया कि पाकिस्तान में ईशनिंदा के लिए बस्तियों तक को जला दिया गया. उनका कहना है कि जिन लोगों पर ईशनिंदा के मुकदमे चल रहे हैं, उन्हें पुलिस मौके पर ही मार देती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/30/ca37166d4aee84ac350cfb35f13e58cf89295.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पाकिस्तान में ईशनिंदा के लिए लोगों के साथ हो रहे सुलूक पर पाक एक्सपर्ट ताहिर गोरा ने चिंता जताई है. उन्होंने बताया कि पाकिस्तान में ईशनिंदा के लिए बस्तियों तक को जला दिया गया. उनका कहना है कि जिन लोगों पर ईशनिंदा के मुकदमे चल रहे हैं, उन्हें पुलिस मौके पर ही मार देती है.
2/7
![ताहिर गोरा ने बताया कि पाकिस्तान के सिंध प्रांत के उमरकोट शहर में कुछ दिन पहले एक शाहनवाज कांभर नाम के डॉक्टर को ईशनिंदा के नाम पर वहां की पुलिस ने मार डाला. इसके बाद उस डॉक्टर की लाश को दफनाने की जगह जला दिया गया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/30/bc03597403518a7b1ef4bae1d956ace20ce5e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ताहिर गोरा ने बताया कि पाकिस्तान के सिंध प्रांत के उमरकोट शहर में कुछ दिन पहले एक शाहनवाज कांभर नाम के डॉक्टर को ईशनिंदा के नाम पर वहां की पुलिस ने मार डाला. इसके बाद उस डॉक्टर की लाश को दफनाने की जगह जला दिया गया.
3/7
![डॉ शाहनवाज कांभर ने मौत से कुछ घंटे पहले एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि ईशनिंदा को लेकर जो इल्जाम उन पर लगाए गए हैं वह गलत हैं. जिस फेसबुक आईडी से ईशनिंदा जैसे बयान जारी किए गए हैं वह बहुत पहले हैक हो गई थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/30/9e2d37ce2117dca1b3ac223e1c23285780750.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
डॉ शाहनवाज कांभर ने मौत से कुछ घंटे पहले एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि ईशनिंदा को लेकर जो इल्जाम उन पर लगाए गए हैं वह गलत हैं. जिस फेसबुक आईडी से ईशनिंदा जैसे बयान जारी किए गए हैं वह बहुत पहले हैक हो गई थी.
4/7
![ताहिर गोरा का कहना है कि पिछले 76 साल से पाकिस्तान का सफर बिल्कुल भी रोशन नहीं है, बल्कि बहुत ही घटिया है. उन्होंने कहा, 'मुझे हैरानी होती है कि यह देश चल कैसे रहा है? यह देश ह्यूमन राइट्स का शिकार बन चुका है. इस बर्बादी में पूरी स्टेट मशीनरी शामिल है. पाक में कोई कानून और इंसानियत नहीं है.'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/30/8df66d21605d433820cfe174f756165c56ee4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ताहिर गोरा का कहना है कि पिछले 76 साल से पाकिस्तान का सफर बिल्कुल भी रोशन नहीं है, बल्कि बहुत ही घटिया है. उन्होंने कहा, 'मुझे हैरानी होती है कि यह देश चल कैसे रहा है? यह देश ह्यूमन राइट्स का शिकार बन चुका है. इस बर्बादी में पूरी स्टेट मशीनरी शामिल है. पाक में कोई कानून और इंसानियत नहीं है.'
5/7
![ताहिर गोरा ने बताया कि ऐसा ही एक मामला अभी कुछ दिन पहले पाकिस्तान के क्वेटा शहर में हुआ था. मुलव्वस नाम के एक शख्स के खिलाफ ईशनिंदा को लेकर एफआईआर दर्ज की गई थी. उस शख्स को भी पाक की पुलिस ने अपनी हिरासत में लेकर मारा था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/30/61ed412726099dcfa364878a71186d2e0844c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ताहिर गोरा ने बताया कि ऐसा ही एक मामला अभी कुछ दिन पहले पाकिस्तान के क्वेटा शहर में हुआ था. मुलव्वस नाम के एक शख्स के खिलाफ ईशनिंदा को लेकर एफआईआर दर्ज की गई थी. उस शख्स को भी पाक की पुलिस ने अपनी हिरासत में लेकर मारा था.
6/7
![इतना ही नहीं पंजाब में सुलेमान तासीर नाम के एक गवर्नर थे, जिन्हें उनके ही बॉडीगार्ड मुमताज कादरी ने ईशनिंदा के चक्कर में मार दिया था. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अब ऐलीट से लेकर गरीबों तक के लिए खतरनाक देश बन गया है. पहले ईशनिंदा के आरोप में गिरफ्तार होते थे, फिर वे जेलों में जाते थे और वहां कैदी उनको मार दिया करते थे. अब तो पुलिस मौके पर ही मार देती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/30/5e35ecbd3fddd2e9af46c4ea9531bf2802b7e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इतना ही नहीं पंजाब में सुलेमान तासीर नाम के एक गवर्नर थे, जिन्हें उनके ही बॉडीगार्ड मुमताज कादरी ने ईशनिंदा के चक्कर में मार दिया था. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अब ऐलीट से लेकर गरीबों तक के लिए खतरनाक देश बन गया है. पहले ईशनिंदा के आरोप में गिरफ्तार होते थे, फिर वे जेलों में जाते थे और वहां कैदी उनको मार दिया करते थे. अब तो पुलिस मौके पर ही मार देती है.
7/7
![ताहिर गोरा ने आगे बताया कि पाकिस्तान के जिस पुलिस अफसर ने ईशनिंदा के नाम पर बेरहमी से लोगों को मारा था, उसके ऊपर फूलों की बारिश की गई. इसके अलावा सलमान तासीर को मारने वाले बॉडीगार्ड पर भी वहां के एडवोकेट और जजों ने फूलों की बारिश की थी. ताहिर गोरा ने कहा, 'मेरा ख्याल है कि तमाम तरह के पाकिस्तानियों को पाकिस्तान पर फातिया पढ़ लेना चाहिए. जिन लोगों ने पाकिस्तान को इस अंजाम तक पहुंचाया है, वो अब इंसानियत की नजर में माफी के काबिल नहीं हैं.'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/01/6767fedab32b4da499674de4d187b17e010bc.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ताहिर गोरा ने आगे बताया कि पाकिस्तान के जिस पुलिस अफसर ने ईशनिंदा के नाम पर बेरहमी से लोगों को मारा था, उसके ऊपर फूलों की बारिश की गई. इसके अलावा सलमान तासीर को मारने वाले बॉडीगार्ड पर भी वहां के एडवोकेट और जजों ने फूलों की बारिश की थी. ताहिर गोरा ने कहा, 'मेरा ख्याल है कि तमाम तरह के पाकिस्तानियों को पाकिस्तान पर फातिया पढ़ लेना चाहिए. जिन लोगों ने पाकिस्तान को इस अंजाम तक पहुंचाया है, वो अब इंसानियत की नजर में माफी के काबिल नहीं हैं.'
Published at : 01 Oct 2024 10:25 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)