Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
'ईशनिंदा पर मारे जा रहे लोग... 76 साल का सफर बहुत घटिया', पाकिस्तान को लेकर क्यों ऐसी बातें कर रहे पाक एक्सपर्ट?
पाकिस्तान में ईशनिंदा के लिए लोगों के साथ हो रहे सुलूक पर पाक एक्सपर्ट ताहिर गोरा ने चिंता जताई है. उन्होंने बताया कि पाकिस्तान में ईशनिंदा के लिए बस्तियों तक को जला दिया गया. उनका कहना है कि जिन लोगों पर ईशनिंदा के मुकदमे चल रहे हैं, उन्हें पुलिस मौके पर ही मार देती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appताहिर गोरा ने बताया कि पाकिस्तान के सिंध प्रांत के उमरकोट शहर में कुछ दिन पहले एक शाहनवाज कांभर नाम के डॉक्टर को ईशनिंदा के नाम पर वहां की पुलिस ने मार डाला. इसके बाद उस डॉक्टर की लाश को दफनाने की जगह जला दिया गया.
डॉ शाहनवाज कांभर ने मौत से कुछ घंटे पहले एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि ईशनिंदा को लेकर जो इल्जाम उन पर लगाए गए हैं वह गलत हैं. जिस फेसबुक आईडी से ईशनिंदा जैसे बयान जारी किए गए हैं वह बहुत पहले हैक हो गई थी.
ताहिर गोरा का कहना है कि पिछले 76 साल से पाकिस्तान का सफर बिल्कुल भी रोशन नहीं है, बल्कि बहुत ही घटिया है. उन्होंने कहा, 'मुझे हैरानी होती है कि यह देश चल कैसे रहा है? यह देश ह्यूमन राइट्स का शिकार बन चुका है. इस बर्बादी में पूरी स्टेट मशीनरी शामिल है. पाक में कोई कानून और इंसानियत नहीं है.'
ताहिर गोरा ने बताया कि ऐसा ही एक मामला अभी कुछ दिन पहले पाकिस्तान के क्वेटा शहर में हुआ था. मुलव्वस नाम के एक शख्स के खिलाफ ईशनिंदा को लेकर एफआईआर दर्ज की गई थी. उस शख्स को भी पाक की पुलिस ने अपनी हिरासत में लेकर मारा था.
इतना ही नहीं पंजाब में सुलेमान तासीर नाम के एक गवर्नर थे, जिन्हें उनके ही बॉडीगार्ड मुमताज कादरी ने ईशनिंदा के चक्कर में मार दिया था. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अब ऐलीट से लेकर गरीबों तक के लिए खतरनाक देश बन गया है. पहले ईशनिंदा के आरोप में गिरफ्तार होते थे, फिर वे जेलों में जाते थे और वहां कैदी उनको मार दिया करते थे. अब तो पुलिस मौके पर ही मार देती है.
ताहिर गोरा ने आगे बताया कि पाकिस्तान के जिस पुलिस अफसर ने ईशनिंदा के नाम पर बेरहमी से लोगों को मारा था, उसके ऊपर फूलों की बारिश की गई. इसके अलावा सलमान तासीर को मारने वाले बॉडीगार्ड पर भी वहां के एडवोकेट और जजों ने फूलों की बारिश की थी. ताहिर गोरा ने कहा, 'मेरा ख्याल है कि तमाम तरह के पाकिस्तानियों को पाकिस्तान पर फातिया पढ़ लेना चाहिए. जिन लोगों ने पाकिस्तान को इस अंजाम तक पहुंचाया है, वो अब इंसानियत की नजर में माफी के काबिल नहीं हैं.'
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -