BRICS summit 2024: PM मोदी को देखते ही पुतिन ने गले लगा लिया और फिर कहा ऐसा कुछ सब हंस पड़े
पीएम मोदी पुतिन के निमंत्रण पर 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में कजान पहुंचे हैं, जहां उन्होंने रूसी राष्ट्रपति के साथ द्विपक्षीय बैठक में हिस्सा लिया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपीएम मोदी से मुलाकात के दौरान रूसी राष्ट्रपति ने कहा, हमारे संबंध इतने मजबूत हैं कि आप (पीएम मोदी) बिना किसी अनुवाद के मेरी बात समझ जाएंगे.' इस पर गवर्नर पैलेस के कमरे में हंसी की लहर दौड़ गई. पीएम मोदी भी पुतिन की इस बात पर अपनी हंसी नहीं रोक पाए.
राष्ट्रपति पुतिन ने कहा, कजान में हमें कई अहम फैसले लेने होंगे, जिनका उद्देश्य एसोसिएशन की गतिविधियों को और बेहतर बनाना और इसके ढांचे के भीतर बहुआयामी सहयोग को मजबूत करना है.
रूसी राष्ट्रपति ने कहा, हम कजान में भारत के महावाणिज्य दूतावास खोलने के आपके फैसले का स्वागत करते हैं. रूस में भारत की राजनयिक उपस्थिति का विस्तार द्विपक्षीय संबंधों के और विकास में योगदान देगा.
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ द्विपक्षीय वार्ता के दौरान पीएम मोदी ने एक बार फिर से रूस-यूक्रेन युद्ध का जिक्र किया. उन्होंने रूस के राष्ट्रपति के समक्ष कहा कि समस्याओं का समाधान शांतिपूर्ण तरीके से ही होना चाहिए.
पीएम मोदी ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन का शानदार स्वागत करने के लिए आभार भी व्यक्त किया.पीएम मोदी ने कहा, मैं आपकी मित्रता और गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए आभार व्यक्त करता हूं. मेरे लिए खुशी की बात है कि ब्रिक्स समिट के लिए कजान जैसे खूबसूरत शहर में आने का अवसर मिला है.
पीएम मोदी ने कजान में भारत के नए कांसुलेट खुलने पर खुशी जाहिर की और कहा कि इससे संबंध और मजबूत होंगे. उन्होंने कहा, पिछले तीन महीने में मेरा दो बार रूस आना हमारे करीबी समन्वय और गहरी मित्रता को दर्शाता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -