Britain Election 2024: कहां रहते हैं प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, कितना महंगा है उनका घर
यॉर्कशायर के रिचमंड से सासंदऔर 2022 में प्रधानमंत्री पद संभाल चुके ऋषि सुनक के बहुत सारे निवास स्थान रह चुके है जो शहर के खास कोनों में स्थित है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appप्रधानमंत्री ऋषि सुनक वर्तमान में 10 डाउनिंग स्ट्रीट के नंबर 10 की ऊपरी मंजिलों में से एक पर रहते हैं.
पत्नी अक्षता मूर्ती से शादी करने के एक साल बाद 2010 में सुनक ने लंदन के केंसिंग्टन की एक छोटी सी गली में घर खरीदा था. ऋषि सप्ताह के अंत में अपना समय यही बिताते हैं. इस घर का अनुमानित मूल्य 6.6 मिलियन है.
ऋषि और उनकी पत्नी ने ग्लैमरस ओशन एवेन्यु में एक बड़ा पेंटहाउस भी खरीदा है जो कैलिफोर्निया के सबसे मशहूर इलाकों में एक है. सांता मोनिका के प्रसिद्ध डबल-ज्वाइंट पियर फेसिंग इस पेंटहाउस की कीमत 5.5 मिलियन है.
हरे-भरे परिवेश से भरपूर चेकर्स में प्रधानमंत्री का अधिकारिक ग्रामीण निवास स्थल है
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -