भारतीय मूल के ब्रिटेन PM ऋषि सुनक की कुल संपत्ति का कोई अंदाज़ा है आपको? यहां जानिए कितने अमीर हैं
भारतीय मूल के ब्रिटेन पीएम ऋषि सुनक (Rishi Sunak) के पास इतनी संपत्ति है, जितनी वहां के प्रिंस चार्ल्स के पास भी नहीं है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appद संडे टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक अमीर लोगों की हाल ही में जारी की गई लिस्ट के अनुसार ऋषि सुनक और उनकी पत्नी की कुल संपत्ति 730 मिलियन पाउंड है.
पीएम ऋषि सुनक ब्रिटेन के सबसे अमीर ढाई सौ लोगों की सूची में 222वें नंबर पर आते हैं
ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति के पास कुल चार मकान हैं. दो मकान लंदन में हैं, जबकि एक यार्कशायर में और एक अमेरिका के लॉस एंजिल्स में है.
लंदन में ऋषि सुनक के पास जो मकान है, उनमें से एक मकान की कीमत करीब 7 मिलियन पाउंड (करीब 70 करोड़) के होने का अनुमान है.
ऋषि सुनक यार्कशायर में जो हवेली है, वह 12 एकड़ एरिया में फैली हुई और काफी काफी खूबसूरत है.
इंफोसिस में ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता की भी हिस्सेदारी है और इससे उन्हें हर साल करीब 95 करोड़ रुपये की आय होती है
image 6
राजनीति में आने से पहले ऋषि सुनक 2001 से 2004 तक निवेश बैंक, गोल्डमैन सैक्स के विश्लेषक थे. बाद में वो वित्त मंत्री बने थे
ऋषि सुनक का जन्म 12 मई 1980 को ब्रिटेन के साउथम्पैटन में हुआ था. उनके माता-पिता दोनों भारतीय मूल के थे. पिता पेशे से डॉक्टर थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -