स्मोक बम और गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा न्यूयॉर्क सबवे स्टेशन, देखें हादसे की खौफनाक तस्वीरें
अमेरिका के न्यूयॉर्क में एक सबवे स्टेशन पर अचानक गोलीबारी हो गई. एक शख्स ने यहां कई लोगों पर गोलियां बरसा दीं और स्मोक बम भी फेंका.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को न्यूयॉर्क में मेट्रो रेल सबवे में भयावह गोलीबारी की घटना पर जानकारी दी गयी. इस घटना में कम से कम 16 लोग घायल हो गये.
इस घटना को लेकर व्हाइट हाउस ने कहा, ‘‘व्हाइट हाउस के वरिष्ठ स्टाफ सदस्य मेयर एडम्स और पुलिस आयुक्त सीवेल के साथ संपर्क में हैं और उन्हें जरूरत पड़ने पर किसी भी तरह की सहायता देने की पेशकश कर रहे हैं.’’
पुलिस चश्मदीदों से किसी भी तरह की जानकारी कानून प्रवर्तन अधिकारियों को देने को कह रही है और लोगों को इलाके से दूरी बनाकर रखने की सलाह दी जा रही है.
घटना को लेकर न्यूयॉर्क पुलिस विभाग ने ट्वीट कर कहा - ब्रुकलिन में 36वें स्ट्रीट मेट्रो स्टेशन पर कई लोगों को गोली मारने की घटना के बाद कोई एक्टिव विस्फोटक नहीं मिला है.
अधिकारियों ने कहा कि 36वें स्ट्रीट मेट्रो स्टेशन पर हमले में आठ लोगों को गोलियां लगी हैं और कुल मिलाकर कम से कम 16 लोग घायल हुए हैं, दो गंभीर बताए जा रहे हैं.
न्यूयॉर्क टाइम्स ने बताया है कि, पुलिस गैस मास्क और नारंगी रंग की बनियान पहने एक संदिग्ध व्यक्ति की तलाश कर रही थी. उन्हें स्टेशन के अंदर धुएं की भी सूचना मिली थी.
सुरक्षा अधिकारियों का मानना है कि बंदूकधारी ने गोलीबारी से पहले धुआं फैलाने वाले बम का इस्तेमाल किया. अधिकारी ने कहा कि जांचकर्ता इस बात की पड़ताल कर रहे हैं कि क्या उसने गोलीबारी से पहले लोगों का ध्यान भटकाने के लिए धुएं वाले बम का इस्तेमाल किया.
सोशल मीडिया पर अपलोड किए गए घटना के वीडियो फुटेज में दिख रहा है कि ट्रेन से बाहर आने वाले यात्री घबराए हुए थे और स्टेशन पर धुएं में घिर गए थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -