PHOTOS: अमेरिका में चक्रवाती तूफान का कहर, कई शहर हुए जलमग्न, सड़कें धंसीं, बिजली गुल, देखें कैसे हुई बर्बादी
अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को खाड़ी क्षेत्र में तूफान के कारण बिगड़े हालातों ने कई लोगों की जान ले ली. स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि यहां आपदा से संबंधित घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गई. वहीं, कैलिफोर्निया के कई शहर जलमग्न हैं, जहां 20 लोगों की मौत हो गई है, इसके अलावा अरबों डॉलर का नुकसान हुआ है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appचक्रवाती तूफान के कारण यहां जगह-जगह सड़कें धंस गई हैं, निचले इलाकों में पानी ही पानी नजर आ रहा है. वहीं, बिजली गुल होने से लाखों लोग अंधेरे में हैं. मौसम विशेषज्ञों ने बारिश के चलते हालात और खराब होने की आशंका जताई है.
अमेरिका के पश्चिमी तटीय राज्य कैलिफोर्निया में भारी बारिश और बर्फबारी ने बाढ़ जैसे हालात बना दिए हैं. कई रिहायशी इलाके पानी में डूब गए हैं. आंधी से बिजली की लाइनें टूट गईं हैं, जिसके कारण व्यवस्थाएं ठप पड़ चुकी हैं. कुछ इलाकों में बचाव-कार्य भी नहीं हो पा रहे.
सैन फ्रांसिस्को शहर के अधिकारियों ने बताया कि दोपहर को पेड़ों के गिरने से संबंधित घटनाओं में कई लोग जख्मी हो गए और दो लोगों की मौत हो गई. वहीं, खराब मौसम की वजह से बाढ़ के हालात हो गए हैं, जिसमें फंसने वाले तीन और लोगों की मौत हो गई.
भयंकर तूफान के कारण सैन फ्रांसिस्को इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली फ्लाइट्स भी बाधित हुई हैं. विमानों की उड़ानों को सरकार ने रद्द कराया, वहीं, शहर की कई बड़ी सड़कें भी जलमग्न हो गईं हैं. ऐसे में गाड़ियां रास्तों में ही फंसी पड़ी हैं.
कल अग्निशमन दल ने सैन फ्रांसिस्को में गगनचुंबी इमारतों के आस-पास के क्षेत्रों में तेज हवाओं से टूटी खिड़कियों से कांच और अन्य मलबे को हटाया. बताया जा रहा है कि यहां कर्मचारी लगभग 700 गिरे हुए पेड़ों को हटाने का काम कर रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -