9 हजार से ज्यादा इमारतें हुईं खाक, 1.3 लाख हुए विस्थापित... रुला देंगी लॉस एंजिल्स में आग के तांडव की तस्वीरें
लॉस एंजिल्स हॉलीवुड का सेंटर है. यहां तमाम बड़े स्टूडियो और एक्टर-एक्ट्रेस के घर स्थित हैं. कई एक्टर-एक्ट्रेस के घर इस आग की चपेट में भी आ चुके हैं. लॉस एंजिल्स कैसिनो के लिए भी फेसम है. यहां जुआ, शराब आम बात है. लैविश लाइफ के लिए चर्चित लॉस एंजिल्स का आग से बुरा हाल है. इसने पूरे अमेरिका को चिंता में डाल दिया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकैलिफोर्निया के जंगलों में लगी आग ने 29000 एकड़ से अधिक क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 9000 हजार से ज्यादा घर और इमारतें जलकर खाक हो चुकी हैं. कई नामी हस्तियों के घर भी इस आग में जलकर खाक हो गए हैं
nypost की रिपोर्ट के मुताबिक, लॉस एंजिल्स आग पीड़ितों के लिए डोनेशन प्रोग्राम भी शुरू हो गए हैं. इसके तहत देश-विदेश से लोगों को चंदा देने के लिए अपील की जा रही है. यानी दुनिया के सबसे शक्तिशाली मुल्क को जंगलों में लगी आग ने एक तरह से घुटनों पर ला दिया है.
आग से लॉस एंजिल्स के पैलिसेड्स और ईटन जैसे इलाकों में भारी तबाही मचाई है. आग की चपेट में हॉलीवुड हिल्स और इसके आसपास के इलाके भी आ गए हैं. यहां हॉलीवुड का चर्चित साइनबोर्ड स्थित है. इसे अमेरिकी फिल्म इंडस्ट्री का प्रतीक भी माना जाता है.
BBC की रिपोर्ट के मुताबिक, आग के लगातार फैलने से ऐतिहासिक बोर्ड पर भी जलने का खतरा मंडरा रहा है. इस आग की चपेट में अब तक पेरिस हिल्टन, स्टीवन स्पिलबर्ग, मैंडी मूर, एश्टन कुचर समेत कई हॉलीवुड स्टार्स के बंगले आ चुके हैं. पेरिस हिल्टन के बंगले की कीमत करीब 72 करोड़ रुपये बताई जा रही थी, यह जलकर राख हो गया है. उन्होंने इसकी तस्वीरें भी शेयर की हैं.
कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी आग को बुझाने के लिए अमेरिका ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है. यहां तक कि आग को बुझाने के लिए चिनूक हेलिकॉप्टर से लेकर जेट तक उतार दिए गए हैं. इसके बावजूद आग पर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -