Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Pineapple Express Storm: US के इस स्टेट में बारिश-बर्फबारी से आफत! 2 करोड़ लोगों पर असर, देखिए कैसे तबाही ने मचाया त्राहिमाम
कैलिफोर्निया में गुरुवार (1 फरवरी, 2024) को तेज़ तूफान और बारिश की मार देखने को मिली. पूरे राज्य में इस दौरान भारी क्षति हुई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वहां वायुमंडलीय नदी तूफान 'पाइनएप्पल एक्सप्रेस' पिछली सर्दियों में आए तूफान जैसा था. यही वजह है कि स्थानीयों को हफ्ते के अंत में और भी सजग रहने की चेतावनी दी गई है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसांता बारबरा काउंटी आपातकालीन प्रबंधन कार्यालय की प्रवक्ता जैकी रुइज़ ने बताया, हम अलर्ट मोड में हैं. हम लोगों को घर में रहने की सलाह दे रहे हैं. लोगों को ज्यादा जरूरी न होने पर सड़क पर निकलने से रोका जा रहा है.
तूफान का असर पहाड़ों और समुद्र के बीच स्थित सांता बारबरा काउंटी में अधिक देखा गया. पाइनएप्पल एक्सप्रेस ने सबसे पहले उत्तरी कैलिफ़ोर्निया में कहर ढाया. बुधवार को सड़कों पर पानी भर गया और ग्रामीण इलाकों में स्कूलों को बंद करना पड़ा.
गुरुवार को दक्षिणी कैलिफ़ोर्निया में अंधेरा छाया रहा और तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई. लॉस एंजिल्स काउंटी के तट के पास और पहाड़ियों पर अचानक बाढ़ की चेतावनी जारी की गई थी.
लॉस एंजिल्स क्षेत्र में राष्ट्रीय मौसम सेवा (एनडब्ल्यूएस) के मौसम विज्ञानी रोज स्कोनफेल्ड ने चेतावनी दी कि पालोस वर्डेस एस्टेट के निवासियों को विशेष रूप से सावधान रहना चाहिए. लॉन्ग बीच में बाढ़ के कारण एक प्रमुख हाइवे को बंद कर दिया गया. पानी के कारण हंटिंगटन बीच में प्रशांत तट राजमार्ग भी बंद हो गया. ऑरेंज काउंटी में फायर ब्रिगेड के जवानों ने एक व्यक्ति को उफान मार रहे नाले से बचाया.
ऑरेंज काउंटी फायर अथॉरिटी ने सोशल मीडिया पर नाले में बहते पानी का एक वीडियो पोस्ट किया और कहा, जैसा कि आप देख सकते हैं, भारी बारिश के साथ चैनल तेजी से भरने वाले हैं, पानी खतरनाक गति से आगे बढ़ रहा है. कृपया नदी और नालों से दूर रहें.
यूसीएलए के एक जलवायु वैज्ञानिक डैनियल स्वैन ने अगले सप्ताह की शुरुआत में सांता बारबरा और सैन डिएगो काउंटियों के बीच बाढ़ आने की संभावना जताई है. लॉस एंजिल्स सहित राज्य के बड़े शहरी क्षेत्रों में बाढ़ आ सकती है. डॉ. स्वैन ने कहा, अगले कुछ दिनों तक इस पर कड़ी नजर रखी जाएगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -