एक्सप्लोरर
ट्रूडो का कनाडा बना नशेड़ियों का अड्डा, वैंकूवर की सड़कों पर कुछ इस कदर लोट रहे ड्रग एडिक्ट; पीछे छूट गया अमेरिका
Canada Drug Crisis: कनाडा का वेंकूवर आज नशे की चपेट में आ गया है और अमेरिका का ड्रग संकट भी इसके सामने मामूली हो गया है. यहां सड़कों पर लोग नशे में पड़े नजर आ रहे हैं.
![Canada Drug Crisis: कनाडा का वेंकूवर आज नशे की चपेट में आ गया है और अमेरिका का ड्रग संकट भी इसके सामने मामूली हो गया है. यहां सड़कों पर लोग नशे में पड़े नजर आ रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/11/4d9c39b0ffe6848de8d2d4cf2d6b2a2b17260331536801021_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
उत्तरी अमेरिका का सबसे खराब शहर बन गया वैंकूवर, छाया ड्रग संकट
1/7
![कनाडा का वेंकूवर रहने के लिए लिहाज से दुनिया का सबसे पसंदीदा शहरों में माना जाता था. ये एक ऐसा शहर है जो प्रकृति के किनारे बसा हुआ है, लेकिन आज के समय में यह शहर नशे की चपेट में आ गया है और अमेरिका का ड्रग संकट भी इसके सामने मामूली हो गया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/11/862738b50462fd3dd391349baa8b50844e90f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कनाडा का वेंकूवर रहने के लिए लिहाज से दुनिया का सबसे पसंदीदा शहरों में माना जाता था. ये एक ऐसा शहर है जो प्रकृति के किनारे बसा हुआ है, लेकिन आज के समय में यह शहर नशे की चपेट में आ गया है और अमेरिका का ड्रग संकट भी इसके सामने मामूली हो गया है.
2/7
![ब्रिटिश कोलंबिया में मौजूद वैंकूवर शहर ड्रग की लत से गिर चुका है और हजारों की संख्या में यहां ड्रग एडिक्ट नजर आएंगे. हालात तो ऐसे हो गए हैं कि शहर के डाउनटाउन ईस्ट साइड में सड़क पर एक किलोमीटर चलना भी डरावना लगता है. सड़क के किनारे, पेड़ से लगकर कई लोग बैठे हुए नजर आएंगे. हर जगह इंजेक्शन पड़ी हुई नजर आती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/11/84949f54d0b38c2452e7025280b6dda63e554.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ब्रिटिश कोलंबिया में मौजूद वैंकूवर शहर ड्रग की लत से गिर चुका है और हजारों की संख्या में यहां ड्रग एडिक्ट नजर आएंगे. हालात तो ऐसे हो गए हैं कि शहर के डाउनटाउन ईस्ट साइड में सड़क पर एक किलोमीटर चलना भी डरावना लगता है. सड़क के किनारे, पेड़ से लगकर कई लोग बैठे हुए नजर आएंगे. हर जगह इंजेक्शन पड़ी हुई नजर आती है.
3/7
![कनाडा में यह संकट फेंटनाइल नामक सिंथेटिक ड्रग ने बढ़ाया है. यह सिंथेटिक ड्रग, हीरोइन से भी 50 गुना ज्यादा पावरफुल है. कनाडा के जंगलों में कई ऐसी इलीगल प्रयोगशालाएं खुल गई है, जिसमें यह ड्रग बनाया जा रहा है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/11/7f24302e1ece65576f1ff8f8a3d28f2671d3b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कनाडा में यह संकट फेंटनाइल नामक सिंथेटिक ड्रग ने बढ़ाया है. यह सिंथेटिक ड्रग, हीरोइन से भी 50 गुना ज्यादा पावरफुल है. कनाडा के जंगलों में कई ऐसी इलीगल प्रयोगशालाएं खुल गई है, जिसमें यह ड्रग बनाया जा रहा है.
4/7
![शहर के डाउनटाउन इलाके में यह नशा इतना आम हो चुका है कि आपको यह सड़क पर पड़ा मिल जाएगा. इस नशे की शुरुआत उस समय हुई जब कुछ सार्वजनिक दावों को रखना अपराध मुक्त हो गया. यानी की लीगल. ये दवाएं हैं फेंटनाइल, हीरोइन कोकीन, मेथमफेटामाइन और एक्सटसी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/11/5fbe8b6d0fd7012476c9ae10ae8c92d63432a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शहर के डाउनटाउन इलाके में यह नशा इतना आम हो चुका है कि आपको यह सड़क पर पड़ा मिल जाएगा. इस नशे की शुरुआत उस समय हुई जब कुछ सार्वजनिक दावों को रखना अपराध मुक्त हो गया. यानी की लीगल. ये दवाएं हैं फेंटनाइल, हीरोइन कोकीन, मेथमफेटामाइन और एक्सटसी.
5/7
![वैंकूवर पुलिस को इस साल जून के महीने में अस्पतालों रेस्टोरेंट पार्कों और बीच साइड इलाकों से नशे में धुत लोगों को गिरफ्तार करने का अधिकार मिल गया, लेकिन अब भी लोग अपने घरों में लीगल तौर से 2.5 ग्राम नशे का सेवन कर रहे हैं. पुलिस के लिए सबसे मुश्किल यह है कि अभी तक यह साफ ही नहीं हो पाया है कि संशोधित नियमों को कैसे लागू किया जाएगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/11/ae0436befc61b48330c05ce3ebf736654316e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वैंकूवर पुलिस को इस साल जून के महीने में अस्पतालों रेस्टोरेंट पार्कों और बीच साइड इलाकों से नशे में धुत लोगों को गिरफ्तार करने का अधिकार मिल गया, लेकिन अब भी लोग अपने घरों में लीगल तौर से 2.5 ग्राम नशे का सेवन कर रहे हैं. पुलिस के लिए सबसे मुश्किल यह है कि अभी तक यह साफ ही नहीं हो पाया है कि संशोधित नियमों को कैसे लागू किया जाएगा.
6/7
![ड्रग्स से मुक्ति पाने के लिए प्रशासन तमाम कोशिश कर रहा है, लेकिन ब्रिटिश कोलंबिया में 10 से लेकर 59 साल के लोगों के लिए यह मौत का मुख्य कारण बनता जा रहा है. टेलीग्राफ ने जुलाई में एक रिपोर्ट पेश की थी, जिसमें यह बताया गया था कि नशे का सेवन करने वाले लोगों की संख्या हत्या, आत्महत्या, दुर्घटनाओं और प्राकृतिक बीमारियों से होने वाली मौत से अधिक थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/11/12058e561bcb3af7b5de5a5ab520db0879293.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ड्रग्स से मुक्ति पाने के लिए प्रशासन तमाम कोशिश कर रहा है, लेकिन ब्रिटिश कोलंबिया में 10 से लेकर 59 साल के लोगों के लिए यह मौत का मुख्य कारण बनता जा रहा है. टेलीग्राफ ने जुलाई में एक रिपोर्ट पेश की थी, जिसमें यह बताया गया था कि नशे का सेवन करने वाले लोगों की संख्या हत्या, आत्महत्या, दुर्घटनाओं और प्राकृतिक बीमारियों से होने वाली मौत से अधिक थी.
7/7
![जानकर हैरानी होगी कि बीते साल ब्रिटिश कोलंबिया में ड्रग ओवरडोज के 2511 मामले दर्ज किए गए थे, जिसमें से 87 फीसदी ऐसे मामले थे, जिनमें लोगों ने फेंटेनाइल इस्तेमाल किया था. इस नशीले पदार्थ की वजह से वैंकूवर में मृत्यु दर एक लाख लोगों पर 56 है, जो राष्ट्रीय औसत से तीन गुना ज्यादा है. देश के डाउनटाउन ईस्ट साइड की बात करें तो यहां देश के बाकी हिस्सों की तुलना में 30 गुना ज्यादा मामले सामने आते हैं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/11/c870254a8efb5e8e4ede33e3d01a3a7c78080.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जानकर हैरानी होगी कि बीते साल ब्रिटिश कोलंबिया में ड्रग ओवरडोज के 2511 मामले दर्ज किए गए थे, जिसमें से 87 फीसदी ऐसे मामले थे, जिनमें लोगों ने फेंटेनाइल इस्तेमाल किया था. इस नशीले पदार्थ की वजह से वैंकूवर में मृत्यु दर एक लाख लोगों पर 56 है, जो राष्ट्रीय औसत से तीन गुना ज्यादा है. देश के डाउनटाउन ईस्ट साइड की बात करें तो यहां देश के बाकी हिस्सों की तुलना में 30 गुना ज्यादा मामले सामने आते हैं
Published at : 11 Sep 2024 11:32 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/c2a1defcd57486ffa5a58595bc83dca3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट
Opinion