कनाडा में PM पद की रेस में शामिल हुईं भारतीय मूल की रूबी ढल्ला, मॉडलिंग के बाद अब राजनीति के गलियारों रखने वाली हैं कदम

कनाडा में चल रहे राजनीतिक उथल-पुथल के बीच भारतीय-कनाडाई नेता रूबी ढल्ला ने प्रधानमंत्री पद के लिए अपनी दावेदारी पेश की है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
जस्टिन ट्रूडो के प्रधानमंत्री और लिबरल पार्टी के प्रमुख पद से इस्तीफा देने के बाद कनाडा में नई सरकार के गठन के लिए चुनाव प्रक्रिया तेज हो गई है.

रूबी ढल्ला ने उम्मीद जताई है कि वह कनाडा की पहली भारतीय मूल की महिला प्रधानमंत्री बनकर इतिहास रचेंगी. उन्होंने बुधवार (22 जनवरी) को उम्मीदवारी के आखिरी दिन अपना नामांकन दाखिल किया.
रूबी ढल्ला ने 2004 में ब्रैम्पटन स्प्रिंगडेल से हाउस ऑफ कॉमन्स का चुनाव जीतकर इतिहास रच दिया था. 2004 में उन्होंने कंजर्वेटिव नेता नीना ग्रेवाल के साथ संसद में प्रवेश किया और भारतीय मूल की पहली महिला सांसद बनीं.
रूबी ढल्ला ने 2006 और 2008 में दोबारा इस सीट से जीत हासिल की, लेकिन 2011 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. 2015 में उन्होंने राजनीति से ब्रेक लेकर चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया.
रूबी ढल्ला न केवल एक राजनेता रही हैं, बल्कि मॉडलिंग की दुनिया में भी उन्होंने अपनी पहचान बनाई है. वर्तमान में वह होटल बिजनेस में एक्टिव हैं.
कनाडा में प्रधानमंत्री पद की रेस में रूबी ढल्ला के अलावा, कनाडाई प्रधानमंत्री पद के लिए कई बड़े नाम दौड़ में हैं, जैसे पूर्व उप प्रधानमंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड, पूर्व केंद्रीय बैंकर मार्क कार्नी, कैबिनेट मंत्री करीना गोल्ड और भारतीय मूल के सांसद चंद्र आर्य.
जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफे के बाद लिबरल पार्टी के नेतृत्व के लिए प्रक्रिया 6 जनवरी से शुरू हुई है और 9 मार्च तक चलेगी. ट्रूडो का इस्तीफा उनके कार्यकाल के दौरान हुए विवादों और राजनीतिक दबाव के चलते आया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -