Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
ट्रेन गुजरने के पहले पटरियों में लगाई जाती है आग, नहीं तो हो सकता है बड़ा हादसा; आखिर कहां होता है ऐसा कारनामा
हम आए दिन ट्रेन एक्सीडेंट की खबरें सुनते हैं, जिसमें जान माल का नुकसान होता है. कहीं ट्रैक टूट जाता है तो कहीं ट्रेन आपस में टकरा जाती है. कई बार तो ऐसा होता है की ट्रेन ही पटरियों से नीचे उतर जाती है. कभी आग लगने की वजह से बड़ा नुकसान देखने को मिलता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरेलवे वाले अक्सर ट्रेन की पटरी की जांच करवाते रहते हैं जिससे आग न लगे और एक्सीडेंट से बचा जा सके, लेकिन आपने कभी यह सुना है कि ट्रेन की पटरियों पर जानबूझकर आग लगाई गई है. यानी की ट्रेन की पटरी पर उसके गुजरने के पहले आग लगाई जाती है और उसके ऊपर से ट्रेन गुजरती है. जी हां… यह बिल्कुल सच है.
यह रेलवे ट्रैक अमेरिका के शिकागो में है. इसका एक वीडियो इंस्टाग्राम पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें यह देखा जा सकता है कि रात के अंधेरे में रेलवे ट्रैक के चारों तरफ आग लगी हुई है. मानों किसी ने जानबूझकर ऐसा किया हो. इसी के कुछ सेकेंड बाद यहां से पुरी ट्रेन गुजर जाती है फिर भी ट्रैक जलता रहता है.
अब सोचने वाली बात तो यह है कि ट्रैक पर आग क्यों लगाई गई. आपको बता दें कि अक्सर ठंड के मौसम में शिकागो के रेलवे ट्रैक पर भारी मात्रा में बर्फ जम जाती है, जिससे परिचालन भी रुक जाता है. ऐसे में पटरियों पर आग लगाई जाती है. हालांकि, इस बात का भी डर है कि कहीं ट्रेन में ना आग लग जाए, लेकिन यहां की ट्रेनों का पैटर्न कुछ इस तरह से होता है कि उसमें आग नहीं लगती.
यही कारण है कि शिकागो की ट्रेनें लोगों को अपने गंतव्य स्थान तक समय पर छोड़ती हैं. इन ट्रेन की पटरियों पर अगर आग ना लगाई जाए तो ट्रेन के पटरी से उतरने का भी डर बना रहता है. रेलवे ट्रैक का यह वीडियो बेयर फैक्ट्स नाम के पेज ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
इस वीडियो को अब तक लाखों लोगों ने देखा है. इस पर कमेंट्स भी आए हैं. एक यूजर ने लिखा कि थोड़ा सा लीकेज हुआ कि हम आतिशबाजी देख पाएंगे. इरफान शेख नाम के व्यक्ति ने लिखा कि इमेजिन कीजिए कि कोई तेल ले जाने वाली ट्रेन इस ट्रैक से गुजर रही हो और उसमें से तेल गिर रहा हो.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -