‘तो कुछ भी हासिल नहीं कर पाओगे...', पाकिस्तान पर क्यों भड़क गया चीन?
पाकिस्तान में हो रहे आतंकी हमले में चीनी नागरिकों के मारे जाने को लेकर शी जिनपिंग की सरकार ने पाकिस्तान सरकार को जमकर हड़काया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में चीन के एंबेसडर ने स्पष्ट रूप से कहा कि पाकिस्तान में सुरक्षित माहौल के बिना सरकार कुछ भी हासिल नहीं कर पाएगी.
चीन ने शाहबाज सरकार से कहा कि मात्र 6 महीनों के अंदर दो आतंकी हमले हुए, जिसमें चीनी नागरिकों को निशाना बनाया गया. चीन इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगा.
इस्लामाबाद में चीन के एम्बेसडर जियांग जेडोंग ने 'चीन एट 75' के सेमिनार में कहा कि यह हमले CPEC परियोजना के लिए बहुत बड़ी परेशानी हैं.
चीनी राजदूत ने कहा कि जब तक पाकिस्तान में सुरक्षित वातावरण नहीं बन जाता तब तक कुछ भी हासिल नहीं किया जा सकता है.
इस साल मार्च के महीने में बलूचिस्तान के ग्वादर के पास चीनी श्रमिकों के ग्रुप पर हमले किए गए थे जिसमें दो नागरिकों की जान चली गई थी. इस हमले की जिम्मेदारी अलगाववादी बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने ली थी.
चीन ने इस बात को भी न कर दिया कि पाकिस्तान में केवल 6 महीने के भीतर दो घटक आतंकवादी हमले में उनके नागरिकों को निशाना बनाया गया और यह मांग की गई की सभी चीनी विरोधी आतंकवादी समूह के खिलाफ कार्रवाई शुरू करनी चाहिए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -