एक्सप्लोरर
'चीन पैसा देकर कोई मदद नहीं करता', जिनपिंग की अरबों रुपये की हेल्प पाकिस्तानियों को क्यों नहीं आई रास?
एक पाकिस्तानी ने कहा कि चीन ना तो हमारी मदद करता है और ना ही कोई पैसे भीख में देता है. चीन बस पाकिस्तान को चीजें बेचता है.
![एक पाकिस्तानी ने कहा कि चीन ना तो हमारी मदद करता है और ना ही कोई पैसे भीख में देता है. चीन बस पाकिस्तान को चीजें बेचता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/02/5d229bcd029f7d823859f0100dc85d081727852041572628_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
चीन के कर्ज पर क्या बोले पाकिस्तानी?
1/6
![कर्ज में डूबे पाकिस्तान की उसके दोस्त चीन ने मदद की, लेकिन अब पाकिस्तानियों ने उसे लेकर बड़ी बात कह दी है. पाकिस्तानियों का कहना कि चीन हमारी कोई मदद नहीं करता है. चीन जो कुछ भी देता है, उसके बदले में वह बहुत कुछ लेता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/02/801a1399005ac292970bab51ddc8b8a627ecf.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कर्ज में डूबे पाकिस्तान की उसके दोस्त चीन ने मदद की, लेकिन अब पाकिस्तानियों ने उसे लेकर बड़ी बात कह दी है. पाकिस्तानियों का कहना कि चीन हमारी कोई मदद नहीं करता है. चीन जो कुछ भी देता है, उसके बदले में वह बहुत कुछ लेता है.
2/6
![पाकिस्तानी यूट्यूबर शोएब चौधरी ने हमास और इजरायल के कारण गाजा में जो हालात हैं, उसे लेकर पाकिस्तान की पब्लिक से बात की. इस दौरान उन्होंने लोगों से पूछा कि भारत ने गाजा के लिए मदद भेजी है, उस पर उनकी क्या राय है. इसी सवाल को लेकर बात भारत से शुरू हुई और चीन तक पहुंच गई.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/02/2df5b50495388b738a37c4135a4504fefacd8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पाकिस्तानी यूट्यूबर शोएब चौधरी ने हमास और इजरायल के कारण गाजा में जो हालात हैं, उसे लेकर पाकिस्तान की पब्लिक से बात की. इस दौरान उन्होंने लोगों से पूछा कि भारत ने गाजा के लिए मदद भेजी है, उस पर उनकी क्या राय है. इसी सवाल को लेकर बात भारत से शुरू हुई और चीन तक पहुंच गई.
3/6
![इस पर एक पाकिस्तानी ने कहा कि इंडिया का नाम न लें क्योंकि आप एक मुसलमान से हिंदू को कंपेयर नहीं कर सकते. उस शख्स ने ये तक कहा कि एक मुसलमान की मदद सिर्फ एक मुस्लिम ही कर सकता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/02/fa81514d1f17d069c56d05c2e1fddd0f1df83.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस पर एक पाकिस्तानी ने कहा कि इंडिया का नाम न लें क्योंकि आप एक मुसलमान से हिंदू को कंपेयर नहीं कर सकते. उस शख्स ने ये तक कहा कि एक मुसलमान की मदद सिर्फ एक मुस्लिम ही कर सकता है.
4/6
![उस शख्स ने आरोप लगाया कि भारत इजरायल को हथियार भेजता है. उसने कहा, 'एक हेलीकॉप्टर से वह गाजा में खाना भेजता है और दूसरे हेलीकॉप्टर में इजरायल को असलाह भेजता है.'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/02/7d08bcd5dcfd1fa0fb15d0209306399392b8e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
उस शख्स ने आरोप लगाया कि भारत इजरायल को हथियार भेजता है. उसने कहा, 'एक हेलीकॉप्टर से वह गाजा में खाना भेजता है और दूसरे हेलीकॉप्टर में इजरायल को असलाह भेजता है.'
5/6
![इस बात को लेकर वहां मौजूद एक और पाकिस्तानी ने आपत्ति जताई और दोनों के बीच बहस शुरु हो गई. दूसरे पाकिस्तानी ने कहा कि चीन भी मुस्लिम देश नहीं है फिर भी वह पाकिस्तान की मदद करता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/02/8c218ec7154c6bee1147aaa6383ed7ad36edf.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस बात को लेकर वहां मौजूद एक और पाकिस्तानी ने आपत्ति जताई और दोनों के बीच बहस शुरु हो गई. दूसरे पाकिस्तानी ने कहा कि चीन भी मुस्लिम देश नहीं है फिर भी वह पाकिस्तान की मदद करता है.
6/6
![इस पर पहले पाकिस्तानी ने जवाब दिया, 'चीन पाकिस्तान की कोई हेल्प नहीं करता, पैसे नहीं देता और ना ही हमें भीख देता है. चीन हमें जो भी चीज देता है, उसके बदले में बहुत कुछ लेता भी है. चीन की तरफ से जो भी चीज आई है, वह उन लोगों ने पाकिस्तान को बेची है, फ्री में नहीं दिया है.' उस पाकिस्तानी ने आगे यह बी कहा कि इंसानियत से ज्यादा बड़ी मुसलमानियत है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/02/b480f1d96060c11b906038a384c034fa511c1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस पर पहले पाकिस्तानी ने जवाब दिया, 'चीन पाकिस्तान की कोई हेल्प नहीं करता, पैसे नहीं देता और ना ही हमें भीख देता है. चीन हमें जो भी चीज देता है, उसके बदले में बहुत कुछ लेता भी है. चीन की तरफ से जो भी चीज आई है, वह उन लोगों ने पाकिस्तान को बेची है, फ्री में नहीं दिया है.' उस पाकिस्तानी ने आगे यह बी कहा कि इंसानियत से ज्यादा बड़ी मुसलमानियत है.
Published at : 02 Oct 2024 12:34 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)