चीन ने लॉन्च की इंटरनेट सैटेलाइट तो अंतरिक्ष में फैला 300 से ज्यादा कचरा, अब स्पेस में मौजूद सैटेलाइटों के लिए बजी खचरे की घंटी
एलन मस्क के स्टारलिंक सैटेलाइट को टक्कर देने के लिए चीन ने 6 अगस्त को अंतरिक्ष में इंटरनेट सैटेलाइट का जखीरा छोड़ा था. जिसमें कुल 18 सैटेलाइट छोड़े गए थे. इस इंटरनेट सैटेलाइट लॉन्च से पूरी दुनिया में हंगामा मचा. इस लॉन्च के बाद से अंतरिक्ष में कचरा फैल गया. न केवल अंतरिक्ष बल्कि धरती पर भी ये कचरा गिरा. 300 से ज्यादा टुकड़े अंतरिक्ष में फैल गए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस इंटरनेट सैटेलाइट लॉन्च से जो कचरा फैला वह धरती की लोअर ऑर्बिट में फैल गए हैं, जो दुनिया भर के तमाम देशों के स्पेस स्टेशन और सैटेलाइट को नुकसान पहुंचा रहे हैं, लेकिन अमेरिका की इस पर पूरी नजर बनाए हुए हैं.
चीन को सैटेलाइट लॉन्च मिशन से अंतरिक्ष में मौजूद दुनिया भर की सेटेलाइट के लिए खतरे की स्थिति बनती जा रही है.अंतरिक्ष में सैटेलाइट और कचरा दोनों ही मौजूद है और यह दोनों एक ही दिशा में अंतरिक्ष में घूम रहे हैं.
अंतरिक्ष में इन कचरों के टुकड़ों में से 50 टुकड़े बहुत ही खतरनाक ऑर्बिट में घूम रहे हैं. इनके कारण दूसरे देशों के सैटेलाइट को नुकसान हो सकता है. जानकर हैरानी होगी कि यह कचरा साढ़े 7 किलोमीटर प्रति सेकंड की रफ्तार से अंतरिक्ष में तैर रहे हैं.
चीन का लॉन्ग मार्च 6A रॉकेट का ऊपरी हिस्सा स्पेस में टूट गया था, जिसके कारण यह कचरा घूम रहा है, लेकिन यह भी कहा जा रहा है कि इससे किसी तरह का कोई नुकसान नहीं होगा. इसके पहले भी एक रॉकेट का हिस्सा अंतरिक्ष में टूटा था. जिसके कारण कई टुकड़े अंतरिक्ष में फैल गए थे. चीन की योजना है कि वह 14 हजार इंटरनेट सैटेलाइट स्पेस में छोड़े.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -