Pakistan Crisis China: शी जिनपिंग ने पाकिस्तान को दिया है 'छोटे भाई' का दर्जा, क्या अब चीन आएगा उसकी मदद को आगे?
चीन पहले से ही पाकिस्तान का हिमायती रहा है. चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने 2015 में पाकिस्तान के दौरे के दौरान कहा था कि ऐसा लग रहा है कि वो अपने छोटे भाई के घर आए हैं. अब उनके इसी छोटे भाई पर मुश्किलों का पहाड़ टूट पड़ा है. (फोटो -Getty)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएक्सप्रेस ट्रिब्यून में चीन की हेबई यूनिवर्सिटी के रिसर्च फेलो राजनीतिक अर्थशास्त्री शकील अहमद रामे कहते हैं कि चीन वास्तव में इन हालातों में पाकिस्तान की मदद कर सकता है.(फोटो -Getty)
एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ इको-सिविलाइजेशन के मुताबिक चीन कई तरह से पाकिस्तान की मदद कर सकता है. वहीं चीन और पाकिस्तान दोनों के बीच करीबी रिश्ते कई दशकों से कायम हैं. चीन भारत की अदावत के चलते भी अक्सर पाक की मदद करते नजर आता है. (फोटो - इंस्टाग्राम)
चीन की दुनिया की बड़ी अर्थव्यवस्था होने का फायदा पाकिस्तान को मिल सकता है. चीन का फूड मार्केट पाकिस्तान की मरती अर्थव्यवस्था को जिला सकता है. इसके लिए पाकिस्तान के हुक्मरानों को चीन के साथ इस तरफ काम करने के तरीकों के बारे में संजीदगी से सोचना होगा. (फोटो - इंस्टाग्राम)
चीन की मदद से पाक को लगभग खत्म हो चुके विदेशी मुद्रा भंडार को बढ़ाने में मदद मिल सकती है. चीन से बेहतर क्वालिटी का फूड भी पाकिस्तान को मुहैया हो सकता है. दरअसल चीन के अहम प्रोजेक्ट बेल्ट एंड रोड इनीशिएटिव (BRI) का अहम जगह पाकिस्तान ही है. इसके तहत चीन-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर (सीपीईसी) आता है जो यहां की अर्थव्यवस्था को पूरी तरह से बदलने की कुवत रखता है.(फोटो - इंस्टाग्राम)
बीआरआई के जरिए पाकिस्तान दुनिया के 150 बाजारों में अपनी पहुंच बना सकता है. इसके लिए बस पाकिस्तान को चीन नजरें इनायत की जरूरत है. (फोटो - इंस्टाग्राम)
शहबाज शरीफ चीन को मदद को लेकर कह भी चुके हैं कि वो इन हालातों में भी आईएमएफ से उनके देश के लिए बातचीत कर रहा है(फोटो - इंस्टाग्राम)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -