Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
China Hospital Ship: चीन के पास है तैरता हुआ मिलिट्री हॉस्पिटल, युद्ध की स्थिति में ऐसे निभा सकता है अहम किरदार, देंखे तस्वीरें
पीस आर्क नाम के मिलिट्री हॉस्पिटल शिप को चीनी नौसेना में साल 2008 के दौरान शामिल किया गया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमिलिट्री हॉस्पिटल शिप को चीनी भाषा में हेपिंग फांगझोउ के नाम से जाना जाता है.
ये दुनिया का पहला 10,000 टन लेवल का शीप है, जो एक पूरी तरह से तैरता हॉस्पिटल है.
14,300 टन वजनी शिप को चीन ने डिजाइन किया है. इसे पीपुल्स लिबरेशन आर्मी नेवी में दाइशन दाओ के रूप में पहचाना जाता है, जो मॉडर्न मेडिकल टेक्नोलॉजी से लैस है.
अभी जिस तरह की टेंशन ताइवान और चीन के बीच चल रही है, उसको मद्देनजर देखते हुए युद्ध की स्थिति में ये हॉस्पिटल शिप चीन के बहुत काम आ सकता है.
जहाज को हॉस्पिटल के रूप में चिह्नित करने के लिए इसे लाल क्रॉस के साथ सफेद रंग में रंगा गया है.
पीस आर्क नाम के मिलिट्री हॉस्पिटल शिप में चीन के कुछ प्रमुख चिकित्सा विशेषज्ञ और न्यूरोलॉजी, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, फिजियोथेरेपी प्रोफेशनल मौजूद हैं.
इस जहाज में 100 से ज्यादा मेडिकल कर्मचारी काम करते हैं. इसमें कई ऑपरेटिंग कमरे, नर्सिंग स्टेशन और टेस्टिंग रूम है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -