Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Typhoon Yagi: चीन में फिर मचने वाली है तबाही, आ रहा है टाइफून यागी; 300 किलोमीटर प्रति घंटे की है रफ्तार
चीन में एक बार फिर से भयावह तूफान दस्तक देने वाला है. कहा जा रहा है कि ये अब तक के सबसे शक्तिशाली तूफानों में से एक है, जो चीन के हॉलिडे आइलैंड हैनान में टकराने वाला है. इस तूफान के चलते हांगकांग और दक्षिणी चीन के कुछ हिस्से हैं, जिनके प्रभावित होने की संभावना है. इस तूफान का नाम सुपर टाइफून यागी है, जो 300 किलोमीटर प्रति घंटे की मैक्सिमम रफ्तार के साथ वर्तमान में श्रेणी 4 के तूफान के बराबर है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसीएनएन की रिपोर्ट्स की मानें तो यागी दुनिया में अब तक का दूसरा सबसे शक्तिशाली उष्णकटिबंधीय चक्रवात, तूफान बेरिल से सिर्फ एक कदम पीछे है. बेरिल श्रेणी 5 का था और यागी 4 का.
वैज्ञानिकों का कहना है कि मानव-जनित जलवायु संकट के कारण महासागर गर्म हो रहे हैं और तूफानों को और तीव्र कर रहे हैं. यागी तूफान की बात करें तो दो दिन पहले तक इसकी रफ्तार 90 किलोमीटर प्रति घंटे (60 मील प्रति घंटे) की थी, लेकिन दक्षिण चीन सागर के गर्म होने के कारण इसे और ताकत मिल गई और इसने तेजी पकड़ ली है.
वैज्ञानिकों का कहना है कि मानव-जनित जलवायु संकट के कारण महासागर गर्म हो रहे हैं और तूफानों को और तीव्र कर रहे हैं. यागी तूफान की बात करें तो दो दिन पहले तक इसकी रफ्तार 90 किलोमीटर प्रति घंटे (60 मील प्रति घंटे) की थी, लेकिन दक्षिण चीन सागर के गर्म होने के कारण इसे और ताकत मिल गई और इसने तेजी पकड़ ली है.
स्काईमेट वेदर के मुताबिक हैनान मौसम विभाग के पूर्वानुमान है कि टाइफून यागी आज (शुक्रवार) को किंघई से पड़ोसी ग्वांगडोंग प्रांत के डियानबाई तक जमीन से टकरा सकता है. ये तूफान बीते 10 सालों में हैनान में दस्तक देने वाला सबसे भयानक तूफान हो सकता है. हांगकांग वेधशाला का कहना है कि इस तूफान की गति इस समय 210 किमी प्रति घंटे की है, जो हांगकांग से 300 किमी दक्षिण-पश्चिम से गुजरेगा.
चीन के दक्षिणी इलाकों में स्कूल का काम शुरू था, जिसको रोक दिया गया है, क्योंकि यागी इस क्षेत्र में सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा सकता है. पूर्वानुमान जताया गया है कि ये तूफान के हैनान के उत्तरी सिरे पर आज दोपहर तक पहुंच सकता है, जिसके बाद ये गुआंगडोंग से होते होकर अंतर्देशीय क्षेत्र में पहुंचेगा. इसके कारण भारी बारिश और तटीय बाढ़ भी आने की संभावनाएं जताई गई है.
इस तूफान की चेतावनी जारी होने के बाद से ही शहर बंद पड़ गए हैं. स्कूल, व्यवसाय, रेस्टोरेंट और समुद्र तट बंद कर दिए गए हैं. यहां तक की ट्रेनें और उड़ानें भी बंद कर दी गई हैं. चीनी सोशल मीडिया पर इस तूफान के वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -