एक्सप्लोरर
Chinese Air Taxi: चीन ने किया कमाल! दुनिया की पहली एयर टैक्सी को मिली आधिकारिक मान्यता, देंखे तस्वीरें
Chinese Air Taxi: चीन के नागरिक उड्डयन प्रशासन (CAAC) ने 13 अक्टूबर को दुनिया की पहली इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेक-ऑफ और लैंडिंग (eVTOL) टैक्सी को टाइप सर्टिफिकेट दिया है.

चीन को मिली उड़ाने वाली टैक्सी
1/9

चीन दुनिया भर में अपने कमाल के कामों के लिए जाना जाता है. चाहे वो बड़े से बड़ा ब्रिज बनाने की बात हो या एक या दो दिन में अस्पताल. इस बार चीन ने वो कारनामा कर दिया दिखाया है, जिसकी दुनिया कल्पना करती है. उन्होंने ऑटोमेटिक उड़ने वाली टैक्सी बनाई है और सरकार ने उसे मान्यता भी दे दी है.
2/9

चीन के गुआंगज़ौ में स्थित एहांग कंपनी ने EH216-S नाम की एयर टैक्सी तैयार की है. ये इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेक-ऑफ और लैंडिंग (eVTOL) विमान है जो दो यात्रियों या 600 पाउंड कार्गो को लेकर उड़ सकती है.
3/9

चीन स्थित एहांग कंपनी ने पूरी तरह ऑटोमेटिक तरीके से उड़ने वाली एयर टैक्सी बना दी है. इसे उड़ाने हेतु प्रमाणपत्र भी मिल चुका है. ये दुनिया की पहली कंपनी बन गई है, जिसे एयर टैक्सी को उड़ाने के लिए सरकार की तरफ से प्रमाणपत्र मिला है.
4/9

एयर टैक्सी में 16 इलेक्ट्रिक रोटर लगे हुए है, जिसकी मदद से टैक्सी उड़ती है. एयर टैक्सी को सेंट्रल कमांड रूम से कंट्रोल किया जाता है, जो उड़ान की स्थिति, मार्गों और मौसम की स्थिति पर नज़र रखता है.
5/9

इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी में केबिन के अंदर एक टचस्क्रीन लगा हुआ है, जिसकी मदद से यात्री अपनी पसंदीदा जगह जा सकते हैं.
6/9

एहांग कंपनी की ओर से बनाई गई हवाई टैक्सी को हवाई अड्डों या रनवे जैसे पारंपरिक बुनियादी ढांचे की आवश्यकता नहीं होती है. वे छत, पार्किंग स्थल या पार्क जैसी किसी भी सपाट सतह से उड़ान भर सकती है.
7/9

चीन की एयर टैक्सी पर्यावरण को नुकसान से बचाने के लिए मैग्नेटिक एनर्जी से चलती है, जिसे चार्ज करने में कुल 2 घंटे का वक्त लगता है.
8/9

एयर टैक्सी में उड़ते वक्त किसी भी तरह का शोर नहीं होता है. इसमें बैकअप बैटरी का भी इस्तेमाल किया गया है.
9/9

एयर टैक्सी में किसी भी खराबी की स्थिति में आपातकालीन लैंडिंग सिस्टम और पैराशूट भी दिए गए हैं.
Published at : 29 Oct 2023 12:49 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement


अरुण पांडेराजनीतिक विश्लेषक
Opinion