Xi Jinping Car: जिनपिंग की लिमोजिन कार है बेहद खास, दुनिया में किसी और नेता के पास नहीं, कीमत और खासियत जान चौंक जाएंगे
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग फिलहाल एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग शिखर सम्मेलन में शामिल होने अमेरिका की यात्रा पर हैं. इससे पहले जिनपिंग ने बुधवार (15 नवंबर) को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात की थी. दोनों नेताओं के बीच ऐसे समय में यह मुलाकात हुई, जब अमेरिका और चीन में तनाव की स्थिति बनी हुई है. खैर आज हम आपको चीन के राष्ट्रपति के सुरक्षा के बारे में बताएंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशी जिनपिंग की सुरक्षा का दारोमदार चीन की सेंट्रल सेक्यूरिटी ब्यूरो पर है. जो चीन के सभी आला नेताओं और उच्च सैन्य अधिकारियों को सुरक्षा देती है. जिनपिंग की खास कार देख जो बाइडेन भी प्रभावित हुए और वे तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाए. बाइडेन ने चीनी राष्ट्रपति की गाड़ी को सुंदर कार बताया. इतना ही नहीं, बाइडेन ने अपनी 10 टन वजनी काडिलैक लिमोजिन कार से चीनी राष्ट्रपति की कार की तुलना की.
बता दें कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की कार एक बुलेटप्रूफ लिमोजिन है, जिसे होंगकी N701 कहा जाता है. इसे दुनिया की सबसे सुरक्षित कार माना जाता है. विदेशी दौरों के समय शी जिनपिंग की सुरक्षा काफी हद तक अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की ही तरह होती है.
शी की सुरक्षा करने वाले जवान आमतौर पर लंबे चौड़े होते हैं. ये भी कई लेयर में राष्ट्रपति की सुरक्षा करते हैं. अंदरूनी घेरे में छह से आठ पर्सनल कमांडो होते हैं. जो उन्हें घेरे होते हैं और उनकी कार के आसपास होते हैं. हालांकि जिनपिंग के सबसे क़रीब रहने वाले कमांडों को समय समय पर बदला जाता रहता है.
शी जिनपिंग की N701 कार को रेड फ्लेग भी कहा जाता है. दरअसल, चीन खुद को एक वामपंथी देश बताता है और यह जिनपिंग की कार का नाम उसकी साम्यवादी विचारधारा को ही दर्शाता है.
जिनपिंग की कार पर किसी भी रासायनिक हमले का कोई असर नहीं होता है. इसमें बेहद शक्तिशाली इंजन लगा हुआ है. इसके साथ ही, इसे चीन में अब तक बनी सबसे महंगी कार माना जाता है.इसके कस्टमर संस्करण की कीमत ही 8 लाख डॉलर है. पिछले 10 साल में ऐसी केवल 50 कार ही बनी है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -