China Young People: चीन में ट्रेंड कर रहा है बिना लेबल वाला प्यार, कॉम्प्लिकेटेड रिश्तों से बचने के लिए कर रहे है ये काम, जानें
चीन में युवा ज़ियाहोंग शू जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कॉम्प्लिकेटेड रिश्तों से बचने के लिए टेंपरेरी साझेदारों की तलाश कर रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appचीन में युवा लोग नए साथी में खाने, गेमिंग, फिटनेस, ट्रैवलिंग चैटिंग और संगीत सुनने में रूचि रखने वालों की तलाश कर रहे हैं.
मंदारिन में एक शब्द है दा जी, जिसका मतलब होता है हर चीज़ का मिलान किया जा सकता है. इसी आधार पर वो नए रिश्तों में लिंग का भेदभाव भी नहीं कर रहे हैं.
चीन ने एक युवा व्यक्ति ने SCMP को बताया कॉम्प्लिकेटेड रिश्तों से बचने के लिए टेंपरेरी साझेदारों के साथ रहने पर लोग ज्यादा अकेलापन महसूस नहीं करते हैं.
आजकल चीन में ज्यादातर युवा लोग अकेलापन का सामना कर रहे है, इसलिए वो टेंपरेरी रिलेशनशिप में जाना ज्यादा पसंद कर रहे हैं.
चीन में लोग अकेलेपन से बचने के लिए साथी की तलाश में WeChat जैसी मीडिया प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर रहे हैं.
टेंपरेरी रिलेशनशिप की घटना युवा चीनी लोगों की भावनात्मक जरूरतों को पूरा करने और अपने खुद के स्थान और स्वतंत्रता को बनाए रखते हुए अकेलेपन को दूर करने के लिए उभरी है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -