Burqa Ban: इस देश में बुर्का पहनने पर देना पड़ेगा लगभग 1 लाख का जुर्माना, 1 जनवरी से लागू हुआ कानून
बुर्का मुस्लिम महिलाएं पहनती हैं और स्विटजरलैंड के बुर्का बैन कानून को मुस्लिमों को निशाना बनाने के रूप में देखा जा रहा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appस्विटजरलैंड में सार्वजनिक जगहों पर बुर्का या नकाब से पूरे चेहरे को ढकने पर पाबंदी लग गई है. कानून का उल्लंघन करने पर 1,000 स्विस फ्रैंक (94,651.06 रुपये) का जुर्माना देना होगा.
1 जनवरी से लागू हुआ बुर्का बैन कानून सार्वजनिक जगहों और आम जनता के लिए सुलभ निजी इमारतों में नाक, मुंह और आंखों को ढकने पर प्रतिबंध लगाता है. हालांकि, इस कानून में कुछ अपवाद भी हैं.
बुर्का बैन कानून फ्लाइट्स या राजनयिक एवं वाणिज्य दूतावास परिसरों पर लागू नहीं होगा और पूजा और अन्य पवित्र स्थलों पर भी चेहरा ढका जा सकेगा.
स्विटजरलैंड में बुर्का बैन कानून में यह भी कहा गया कि स्वास्थ्य और सुरक्षा कारणों, स्थानीय रीति-रिवाजों और सर्दी-गर्मी से बचने के लिए चेहरे को ढकने की अनुमति होगी.
स्विटजरलैंड में मनोरंजन और विज्ञापनों के लिए भी चेहरा ढकने पर पाबंद नहीं रहेगी.
स्विटजरलैंड के बुर्का बैन कानून में कहा गया है कि अगर अभिव्यक्ति की आजादी और किसी सभा के दौरान व्यक्तिगत सुरक्षा के लिए चेहरा ढकने की जरूरत है तो इसकी अनुमति दी जा सकती है.
बुर्का पर बैन आज से 4 साल पहले 2021 के एक जनमत संग्रह के आधार पर किया गया है जिसमें स्विटजरलैंड के नागरिकों ने चेहरा ढकने के विरोध में वोट किया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -