Cristiano Ronaldo Photos: रास आ रही है पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो को सऊदी अरब की आबोहवा... जॉर्जिना संग कर रहे हैं सैर सपाटा
सऊदी फुटबॉल क्लब में शामिल होने के बाद रोनाल्डो ने गर्मजोशी से स्वागत के लिए अरब के लोगों को थैंक्स कहा है तो वहीं सोशल मीडिया पर पार्टनर जॉर्जिना संग उनकी फोटो, वीडियो चर्चा में हैं. सऊदी अरब के एक आलीशान घर में रानाल्डो अपनी लिव-इन पार्टनर जॉर्जिना के संग हैं.(फोटो-instagram.com/georginagio)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appक्रिस्टियानो रोनाल्डो की निजी जिंदगी सऊदी अरब में खासी बहस का मसला बनी हुई है. इस देश में लागू इस्लामिक शरिया क़ानून के मुताबिक अविवाहित जोड़ा ऐसे नहीं रह सकता है. वहां ऐसे रहने पर सख्त सजा दी जाती है. अभी तक सऊदी अरब के अधिकारी, अल नस्र फुटबॉल क्लब और रोनाल्डो इस पर चुप्पी साधे हैं. (फोटो-instagram.com/georginagio)
क्रिस्टियानो रोनाल्डो की पार्टनर जॉर्जिना रोनाल्डो के सऊदी अरब पहुंचने पर हुए स्वागत में अबाया पहने नजर आई थी. रोनाल्डो का अरब टीम में शामिल होना यहां के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के विज़न 2030 की तरफ बढ़ता कदम माना जा रहा है.(फोटो-instagram.com/georginagio)
पुर्तगाल के मशहूर फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने 2017 में अपने जुड़वा बच्चों की पैदाइश का ऐलान किया था. तब कई दिन पुतर्गाली मीडिया में ये खबरें थीं कि अमरीका में एक सरोगेट मदर से रोनाल्डो जुड़वां बच्चों के पिता बने हैं. कॉन्फेडरेशन कप टूर्नामेंट में चिली से हारने के बाद रोनाल्डो ने फेसबुक पोस्ट में अपने पिता बनने का खुलासा किया था. फ़ेसबुक पर उन्होंने लिखा, ''मैं बेहद ख़ुश हूं.पहली बार मैं अपने बच्चों के संग हूं.” तब रोनाल्डो पहले से ही क्रिस्टियानो रोनाल्डो जूनियर के पिता बन चुके थे. (फोटो-instagram.com/georginagio)
क्रिस्टियानो रोनाल्डो के 4 बच्चे हैं. सबसे बड़े बेटे रोनाल्डो जूनियर 17 जून 2010 में पैदा हुए थे. इसके बाद उनके 8 जून, 2017 में दो जुड़वां ईवा और माटेओ पैदा हुए थे. 12 नवंबर, 2017 को रोनाल्डो की पार्टनर स्पेनिश-अर्जेंटीना मॉडल जॉर्जीना रोड्रिग्ज ने एक बेटी अलाना मार्टिना को जन्म दिया.(फोटो-instagram.com/georginagio)
अलाना मार्टिना के पैदा होने पर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा,अलाना मार्टिना अभी पैदा हुई है! जियो और अलाना दोनों बहुत अच्छा कर रहे हैं! हम सब बहुत खुश हैं!' (फोटो-instagram.com/georginagio)
मैनचेस्टर यूनाइटेड से करियर के टॉप तक पहुंचने वाले 37 साल के रोनाल्डो को लेकर माना जा रहा था कि वो इस क्लब के साथ ही फुटबॉल से विदाई लेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और वो इस क्लब से अलग हो गए. बीते साल फुटबॉल वर्ल्ड कप 2022 उनका आखिरी वर्ल्ड कप रहा. (फोटो- instagram.com/cristiano)
पुर्तगाल के बेहतरीन फ़ुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो अब सऊदी अरब के अल-नस्र क्लब में हैं. सऊदी अरब में पहली बार 19 जनवरी को एक फ्रैंडली मुकाबले में वो रियाद ST XI के कैप्टन के तौर पर पेरिस सेंट-जर्मेन (पीएसजी) फुटबॉल क्लब के खिलाफ उतरने जा रहे हैं.अल नासर-अल हिलाल की संयुक्त इलेवन के कैप्टन क्रिस्टियानो रोनाल्डो के खिलाफ इस मुकाबले में अर्जेंटीना के लियोनन मेसी हैं. 2020 के बाद ये पहला मौका है जब फ़ुटबॉल के दो धुंरधर आमने-सामने मैदान में होंगे.(फोटो- instagram.com/cristiano)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -