Georgina Rodriguez Bikni Photo: क्रिस्टियानो रोनाल्डो की गर्लफ्रेंड जॉर्जीना रोड्रिग्ज की बिकनी तस्वीरों पर बवाल, सऊदी के लोगों ने कहा-माफी...
क्रिस्टियानो रोनाल्डो की गर्लफ्रेंड जॉर्जीना रोड्रिग्ज ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर कुछ बिकनी तस्वीरें पोस्ट की हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजॉर्जीना रोड्रिग्ज की बिकनी वाली तस्वीरों को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. रोड्रिग्ज को बिकनी में पूल के पास आनंद लेते देखा जा सकता है. रोड्रिग्ज ने स्काई ब्लू रंग की बिकनी पहने हुए है.
सऊदी अरब के लोग जॉर्जीना रोड्रिग्ज से बिकनी वाली तस्वीर पोस्ट करने की वजह से माफी मांगने की अपील कर रहे हैं.
सऊदी अरब के कानून के अनुसार, देश में महिलाओं के लिए छोटे कपड़े, बिकनी पहनने की अनुमति नहीं है.
इसे पहले भी सऊदी अरब के लोगों ने बिना शादी किए हुए जॉर्जीना रोड्रिग्ज को देश में रखने के लिए निशाने पर आ चुके हैं.
सऊदी अरब के कानून के अनुसार, बिना शादी किए हुए लिव-इन-रिलेशनशिप में भी रहना गैरकानूनी है.
सऊदी के कड़े कानूनों के बावजूद रोनाल्डो बहुत ही आराम से सऊदी में रह रहे हैं और कई मौकों पर बाहर भी घूमने जाते हैं.
सऊदी अरब के फुटबॉल क्लब अल-नस्र रिकॉर्ड 200 मिलियन डॉलर देकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो करार किया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -