Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Fish Dead in Texas: देखिए, समुद्र किनारे मरी हुई मिली करोड़ों मछलियां, न जहर दिया गया न पानी से निकाली गईं तो ये हुआ कैसे?
क्विंटाना बीच काउंटी पार्क के अधिकारियों का कहना है कि वे इतनी बड़ी संख्या में मछलियों के अकाल मौत मरने पर बड़े दुखी हैं. उनके मुताबिक, न तो मछलियों को जहर दिया गया और न वे पानी से निकाली गईं, फिर भी मर गईं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअधिकारियों के मुताबिक, इन मछलियां की मौत तापमान बढ़ने के चलते पानी में सांस नहीं ले पाने के कारण हुई.
टेक्सास में वाइल्ड लाइफ डिपार्टमेंट के अधिकारी के मुताबिक, गर्म पानी में ऑक्सीजन की कमी हो जाती है. इससे मछलियों को सांस लेना मुश्किल होता है और वो मर जाती हैं.
बेमौत मरी ज्यादातर मछलियां मैनहेडन प्रजाति की हैं.
मरी हुई मछलियों की तस्वीरें क्विंटाना बीच काउंटी पार्क के फेसबुक पेज पर पोस्ट की गईं. जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई हैं.
सोशल मीडिया पर इनके कई वीडियो वायरल भी हो रहे हैं. इन्हें देखकर बहुत—से लोग सैड रिएक्शन दे रहे हैं.
न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक, गर्मियों में इस तरह से इन मछलियों का मरना आम है. समुद्र में गहरे पानी के मुकाबले किनारे का पानी ज्यादा तेजी से गर्म होता है.
टेक्सास में मरी हुई मछलियों को किनारे पर आना 9 जून से जारी है. हालांकि, प्रशासन ने कहा है कि वो इन्हें हटाते जा रहे हैं और बीच साफ कर रहे हैं.
मछलियों के मरने से पहले वो पानी के ऊपर आकर ऑक्सीजन लेने की कोशिश करती हैं, जबकि कुछ ठंड के लिए बिल्कुल तलहटी में चली जाती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -