इस देश में पाए जाते हैं दुनिया के सबसे बड़े हीरे, डी बीयर्स कंपनी ने खोला राज
हीरे की दिग्गज कंपनी डी बीयर्स ने दुनिया के सबसे अमीर हीरे के खदान जो अफ्रीका के बोत्सवाना में है, उसमें खुदाई के लिए एक बिलियन डॉलर खर्च करने की मंजूरी दी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकंपनी का ये फैसला तब आया जब वैश्विक हीरा बाजार की स्थिति खराब चल रही थी जिसके कारण कच्चे हीरों की कीमतों में भी भारी गिरावट देखी गई.
देबस्वाना डायमंड कंपनी के बोर्ड का कहना है कि उसने ज्वानेंग खदान के काम को आगे बढ़ा दिया है. सबसे पहले खुले गड्ढे वाली जगह को अंडरग्राउंड में बदला जाएगा उसके बाद इस साल मई के महीने तक अंडरग्राउंड काम शुरू किया जाएगा.
डी बीयर्स का कहना है कि इस परियोजना में खर्च करना जरूरी है क्योंकि आने वाले समय में हीरों के उत्पादन में कमी आ सकती है.
बोत्सवाना की ये खदान सरकार और डी बीयर्स कंपनी के बीच संयुक्त उद्यम है, जो ज्यादातर रत्नों की नीलामी करता है. कंपनी ने पिछले साल कहा था कि वैश्विक गिरावट के बीच कंपनी इसमें खर्च करेगी, जिससे 20 सालों तक खुदाई की जा सकेगी और हर साल करीब 9 मिलियन कैरेट तक हीरे निकलेंगे.
बोत्सवाना अफ्रीका का सबसे प्रमुख हीरा उत्पादक है और हीरे से इसकी जीडीपी का करीब एक तिहाई हिस्सा आता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -