Photos: जापान के दौरे पर राजनाथ सिंह, सेल्फ डिफेंस फोर्स के जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की
भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जापान के दौरे पर हैं. यहां वो टोक्यो में मंत्री स्तर की वार्ता में हिस्सा लेंगे. इससे पहले उन्होंने ड्यूटी के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले जापान के आत्मरक्षा बलों के जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभारत और जापान के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए आज टोक्यो में 2+2 मंत्रिस्तरीय वार्ता होगी. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री जयशंकर इसमें शिरकत करेंगे.
जापानी पक्ष का प्रतिनिधित्व रक्षा मंत्री यासूकाज़ू हमाडा और विदेश मंत्री योशीमासा हायाशी करेंगे. भारत-जापान 2+2 संवाद अलग-अलग क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग की समीक्षा करेगा और आगे का रास्ता तैयार करेगा.
भारत और जापान के बीच एक विशिष्ट रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी मौजूद है. इस साल दोनों देशों के बीच स्थापित राजनयिक संबंधों को 70 वर्ष हो जायेंगे.
मंगोलिया का अपना दौरा पूरा करने के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जापान की तीन दिवसीय राजकीय यात्रा के लिये सात सितंबर को जापान पहुंचे हैं.
भारत और जापान के बीच एक विशिष्ट रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी मौजूद है. इस साल दोनों देशों के बीच स्थापित राजनयिक संबंधों को 70 वर्ष हो जायेंगे.
भारत-जापान 2+2 संवाद के अलावा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दोनों देशों के बीच विभिन्न सेक्टरों के मद्देनजर रक्षा सहयोग को और मजबूत बनाने के लिये अलग से द्विपक्षीय चर्चा करेंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -