दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी कौन सी है? लिस्ट आपको देखनी चाहिए
![दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी कौन सी है? लिस्ट आपको देखनी चाहिए दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी कौन सी है? लिस्ट आपको देखनी चाहिए](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/19/44585cbf29c36e6f55c13e7792d45216b7a6f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
दिल्ली अक्सर पॉल्यूशन को लेकर चर्चा में रहता है और एक बार फिर से शहर बढ़ते प्रदूषण के कारण सुर्खियों में है. स्विस ग्रुप आईक्यु एयर के मुताबिक, दिल्ली दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी बन गई है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App![दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी कौन सी है? लिस्ट आपको देखनी चाहिए दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी कौन सी है? लिस्ट आपको देखनी चाहिए](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/19/929897ec9ea40ea52d553057e5de2b2fbfc3f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
दिल्ली की वायु गुणवत्ता दिन-प्रतिदिन खराब होती जा रही है. स्विस ग्रुप ने हाल में एक रिपोर्ट जारी की है. जिसके मुताबिक, भारत का औसत वार्षिक पीएम 2.5, 54.4 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर है और इसी के साथ भारत 134 देशों में से तीसरा सबसे खराब वायु गुणवत्ता वाला देश बन गया है.
![दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी कौन सी है? लिस्ट आपको देखनी चाहिए दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी कौन सी है? लिस्ट आपको देखनी चाहिए](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/19/ab48374b6cc4cbe4658de28833cb559209e1e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
वहीं साल 2022 में भारत का औसत पीएम 2.5, 53.3 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर था. साल 2022 की रैंकिंग में भारत दुनिया के सबसे खराब वायु गुणवत्ता वाले देशों में आठवें स्थान पर था.
साल 2018 से अभी तक चार बार दिल्ली दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी रही है. वहीं साल 2022 की रैंकिंग में शहर का नाम इस लिस्ट में शामिल नहीं था.
दिल्ली सबसे प्रदूषित राजधानी में शामिल है तो वहीं न्यूज एजेंसी पीटीआई का कहना है कि बिहार का बेगुसराय दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर है.
द लैंसेट कमीशन की रिपोर्ट के मुताबिक, हर साल भारत में प्रदूषण के कारण करीब 24 लाख लोगों की मौत होती है. जिसमें से ज्यादातर मौत वायु प्रदूषण के कारण हुई है.
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण का कारण है, औद्योगिक गतिविधियां, सड़कों पर लंबे समय तक जाम लगे रहना, कचरे को खुले में जलाना आदि.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -