Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
India Canada Relations: भारत से विवाद कनाडा के लिए कितना महंगा? जानें, कहां-कहां पड़ेगा असर
कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो के बयान से भारत और कनाडा के बीच तनाव फिर बढ़ गया है. विवाद ने कनाडा में रहने वाले भारतीयों की तरफ ध्यान खींचा है. शिक्षा से लेकर श्रम और व्यवसाय तक भारतीय मूल के लोग कनाडा में एक बहुत बड़ी भूमिका निभाते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनेशनल फाउंडेशन फॉर अमेरिकन पॉलिसी ने इस साल की शुरुआत में रिपोर्ट जारी करते हुए बताया था कि बीते एक दशक के बीच कनाडा जाने वाले भारतीयों की संख्या 32828 से बढ़कर 1.49.715 हो गई है. यानी 326 फीसदी की वृद्धि. कनाडा की यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स की भी संख्या 5800 फीसदी बढ़ी है. देश में 8 लाख विदेशी छात्र हैं, जिसमें से 40 फीसदी तो भारत के ही हैं.
कनाडा में रहने वाले भारतीयों की तादाद से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि वहां की अर्थव्यवस्था में बड़ा रोल भारतीय ही निभाते हैं. विदेशी छात्र हर साल 22.3 अरब डॉलर का योगदान कनाडा की अर्थव्यवस्था में करते हैं. खास बात यह भी है कि प्राइवेट कॉलेज में कनाडाई छात्रों की तुलना में विदेशी छात्र पांच गुना अधिक फीस भरते हैं.
कनाडा में विदेशी छात्र सालाना 14.306 डॉलर ट्यूशन फीस देते हैं तो वहीं स्थानीय छात्र 3.228 डॉलर. यानी भारतीय छात्र कनाडा की कॉलेज में बेहद ज्यादा रकम भर रहे हैं. कनाडा के पूर्व ऑडिटर जनरल बोनी लिसिक भी यह बात बता चुके हैं कि कनाडा की कॉलेज की इकोनॉमी विदेशी छात्रों से आए हुए फंड के भरोसे है.
यह तो रही कॉलेज और छात्रों की बात लेकिन कनाडा की अर्थव्यवस्था में सिर्फ भारतीय छात्रों का योगदान नहीं है. भारतीय लोग कनाडा में रियल एस्टेट बाजार को बनाए रखने के लिए भी अहम भूमिका निभाते हैं. इसी के साथ साथ विदेशी छात्र कई फील्ड में कम सैलरी वाली जॉब करते हैं. भारतीय छात्र कनाडा में जाना बंद कर देंगे तो जाहिर है कि काम करने वालों की तो भारी कमी आ जाएगी.
कनाडा में 100 में से 33 प्रतिशत व्यवसाय मलिक प्रवासी हैं. इनमें भी भारतीयों की बड़ी संख्या है. कुल मिलाकर भारतीयों के बिना कनाडा का काम चलना बेहद मुश्किल होने वाला है. चाहे वह छात्र हों, दुकानदार हों, बिजनेसमैन हों या आम कामगार. भारत की कनाडा में हर क्षेत्र में बड़ी हिस्सेदारी है.
दोनों ही देश के रिश्तों को देखते हुए निश्चित है कि कनाडा में रहने वाले भारतीयों पर इसका असर जरूर होगा. हालांकि एक्सपर्ट ने कहा कि फिलहाल प्रवासियों पर कोई असर नहीं होगा लेकिन भारतीयों को कनाडा में सतर्क रहने की जरूरत है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -